“Bulandshahr Murder Case: मोहब्बत, कत्ल और साजिश”

Bulandshahr Murder Case : मोहब्बत, कत्ल और साजिश”,कपिल हत्याकांड में रिश्तों की ”चाकू बाज़ी”

Bulandshahr Murder Case ने दिखा दिया कि जब मोहब्बत जबरदस्ती में बदल जाए तो बदनामी से बचने के लिए रिश्ते खून कर देते हैं। कपिल की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, रिश्तों का पोस्टमार्टम भी है।

मोहब्बत, बदनामी और चाकू : सबका हिसाब बराबर!

बुलंदशहर के खालौर गांव में मोहब्बत ने वो खेल दिखाया जो फिल्मी स्क्रिप्ट में भी कम ही मिलता है। कपिल नाम का शख्स जिसने कभी आरती से इश्क फरमाया, वही इश्क अब उसके लिए कत्लखाना बन गया। मोहल्ले में जब बातें बननी शुरू हुईं तो आरती की इज्जत पर सवाल उठे — और बस! इश्क के धागे पर टंगी बदनामी ने चाकू पकड़वा दिया। Bulandshahr Murder Case में रिश्ते, मोहब्बत और कत्ल — सब एक थाली में परोस दिए गए।

Bulandshahr Murder Case : इश्क जब कब्रगाह तक घसीट लाए

Bulandshahr Murder Case: मोहब्बत, कत्ल और साजिश”

पुलिस की माने तो कपिल बार-बार आरती के घर घुस जाता था, बात बदनामी तक पहुंची तो आरती ने पति देवेंद्र, भाई हर्ष और भाई के दोस्त अनूप को बीच में खींच लिया। योजना बनी — और कपिल को खेत में बुलाकर गढ़ासी से बेरहमी से काट डाला। हत्या केस में मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और गांव के कानाफूसी सबने मिलकर कातिलों की कुंडली खोल दी।

कत्ल के बाद खामोशी : खेत में दफन इश्क की लाश

कपिल की लाश जब ईख के खेत से मिली तो गांव में खुसर-पुसर और तेज हो गई। पुलिस ने शक की सुई वहीं घुमा दी जहां से मोहब्बत शुरू हुई थी। पूछताछ, थर्ड डिग्री और मोबाइल कॉल ने पूरा खेल खोल दिया। बुलंदशहर पुलिस ने चारों आरोपियों को उसी गढ़ासी के साथ धर लिया जिससे कपिल का इश्क सदा के लिए खामोश कर दिया गया। Bulandshahr Murder Case अब चार्जशीट बनकर कोर्ट पहुंचेगा — लेकिन सवाल ये है कि क्या मोहब्बत के नाम पर शोषण करने वाला अकेला कपिल ही दोषी था?

Bulandshahr Murder Case:पुलिस ने लिखा इश्क का आख़िरी चैप्टर

Bulandshahr Murder Case: मोहब्बत, कत्ल और साजिश”

एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने खुलासा कर दिया — चारों कातिल सलाखों के पीछे, आला कत्ल गढ़ासी भी बरामद। अब कोर्ट में पेशी होगी, गवाह-सबूत आएंगे, जज साहब फैसला सुनाएंगे — लेकिन गांव में अब इश्क चोरी-छुपे नहीं, सौ बार सोच-समझकर होगा। Bulandshahr Murder Case ने बता दिया कि मोहब्बत की किताब में जबरदस्ती का चैप्टर हो तो अंजाम सिर्फ मौत होता है — और कत्ल का खेल कभी भी, कहीं भी, किसी के भी साथ खेला जा सकता है। पुलिस ने सबक दिया — इश्क करो, मगर हद में रहो, वरना कब खेत में लेटा दिया जाओ, कोई भरोसा नहीं!

Bulandshahr Murder Case:इश्क का इम्तिहान या इंसाफ की तिजारत?

अब सवाल ये नहीं कि कपिल मरा कैसे, सवाल ये है कि ये खेल कब रुकेगा? खालौर गांव में तो पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर दी, पर देशभर में ऐसे कितने Murder Case रोज दब जाते हैं? कहीं इश्क के नाम पर ब्लैकमेलिंग, कहीं इज्जत के नाम पर कत्ल। अदालतों में तारीखें बदलती हैं, पर गांव-गांव में मोहब्बत का यही कत्लखाना चलता रहता है। कपिल गया, चार अंदर गए — बाकी सबक लें या अगली गाथा लिखें, ये अब समाज को तय करना है!

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: बुलंदशहर,यूपी
🗞Reporter: सुरेंद्र सिंह भाटी

इन खबरों को भी पढ़ें👇

बुलंदशहर Sweet Shop Viral: कुत्ते-बिल्ली की दावत ने खोली मिठाई दुकान की गंदगी

More From Author

Ramayana First Look Out.

Ramayana First Look Out. ‘रामायण’ की पहली झलक ने सबको किया पागल… राम के किरदार में दिखे Ranbir तो रावण के विराट रूप में Yash की दहाड़

Balrampur News.

Balrampur News. डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना की बैठक संपन्न

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP