 
                                                      
                                                Moradabad RTO: फर्जी चालान से स्कूल बस जब्त
Moradabad RTO ने स्कूली बच्चों से भरी बस को रोककर गलत नंबर पर चालान ठोंक दिया — 32,500 का झटका, बच्चों की पढ़ाई का नुकसान, ड्राइवर की बेइज्जती — गलती मानी पर अफसर अब भी कुर्सी पर — यही है RTO का असली चालान राज!
RTO की मनमानी: बच्चों की बस जब्त, फर्जी चालान का खेल, मुरादाबाद में हड़कंप!
असल बस थी UP21 BN 2462, चालान कटा UP21 CN 2462 का। अब बताइए, ये कैसी जांच है — गाड़ी देखी नहीं, नंबर देखा नहीं, बस ठोंक दो चालान। बच्चों की परीक्षा थी, कई मासूम स्कूल पहुंच ही नहीं पाए — किसी को फर्क नहीं।
Moradabad RTO के अफसर नरेंद्र छाबड़ा को न बच्चों की पढ़ाई दिखी, न अभिभावकों की परेशानी — बस दिखा तो वो चालान — और चालान भी ऐसा, जो सीधा ड्राइवर की कमर तोड़ दे!
जनता पूछ रही — Moradabad RTO के अफसर क्या छुट्टी पर भेजे जाएं?
बवाल मचा तो साहब लोगों ने गलती मान ली — चालान रद्द, बस छोड़ी, बच्चे फिर स्कूल — लेकिन अफसर साहब वहीं के वहीं! कोई सस्पेंड नहीं, कोई नोटिस नहीं, कोई तनख्वाह काटी नहीं — गलती से बच्चों को सड़क पर उतारने वाले अफसर अब भी अपनी सीट पर बैठे हफ्ता गिन रहे होंगे कि अगला फर्जी चालान कब ठोकना है।
Moradabad RTO के पास न जवाब है, न शर्म! स्कूल प्रबंधन तो साफ कह चुका है — ये सीधा-सीधा अवैध वसूली है। जब बच्चे भी इनके पैसे वसूलने के धंधे में कुत्थल हो जाएं तो समझ लो विभाग अपनी हद पार कर चुका है।
चालान के खेल में फंसी मासूमियत —Moradabad RTO के ताजगी भरे कारनामे
अब बताओ — ड्राइवर का क्या कसूर था? बस का क्या कसूर था? बच्चे किस बात की सजा भुगतें? जिसने कागजों में कलम घुमाई, वो अब भी मौज कर रहा। चालान फर्जी, वसूली असली — यही है Moradabad RTO का नया सिस्टम।
गलती पकड़ में आ गई तो नोटिस देना चाहिए था, सस्पेंड करना चाहिए था — लेकिन यहां सब ‘माफिया’ स्टाइल में! फाइल में लिख दो ‘मानव भूल’, गलती खत्म — जनता मूर्ख है, वो तो भूल जाएगी!
Moradabad RTO को कौन रोकेगा?
अब सवाल बड़ा है — क्या कल को स्कूल बस की जगह एम्बुलेंस रोककर भी चालान ठोंक देंगे? क्या किसी मासूम का इलाज रोककर कहेंगे — पहले चालान भरो, फिर इलाज होगा?
कहने को तो RTO सड़क पर कानून लागू करता है — लेकिन जब अफसर खुद कानून की धज्जियां उड़ा दें, तब इनका चालान कौन काटेगा? कौन पूछेगा कि ₹32,500 की लूट पर जिम्मेदार कौन?
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: मुरादाबाद,यूपी
🗞️Reporter: सलमान युसूफ
इन खबरों को भी पढ़ें👇
माया टीला की तबाही: सुनील चैन पर रासुका का चाबुक, कन्नू अग्रवाल की कुर्की का डर!

 
         
         
         
        