फिरोजाबाद में Police Encounter का असली किस्सा

फिरोजाबाद में Police Encounter का असली किस्सा!”

फिरोजाबाद में बीती रात पुलिस और सांसी गैंग के कुख्यात बदमाशों के बीच जोरदार Police Encounter हुआ। एक लाख की चोरी कर भागे चोरों को पुलिस ने ऐसी गोली दी कि अब अस्पताल में गिनती कर रहे हैं — तमंचे, मोटरसाइकिल और नकदी जब्त कर पुलिस ने साफ कर दिया कि अब चोरी के बाद Hospital Trip फ्री में मिलेगा!

Police Encounter से जागी फिरोजाबाद पुलिस

फिरोजाबाद की पुलिस को आखिरकार वो ‘थ्रिल’ मिल ही गया जिसका इंतज़ार थानों में बैठकर करते-करते चाय ठंडी हो जाती है। थाना उत्तर क्षेत्र में बीती रात दो शातिर चोरों ने पुलिस से पंगा लिया और नतीजा? Police Encounter में दोनों के पैर में गोली और पुलिस के चेहरे पर ‘तसल्ली की मुस्कान’। आतिश उर्फ आतिस और बाबू — दोनों के किस्से अब इलाके की चाय की दुकानों पर चलेंगे, क्योंकि साहब, अब ये जिला अस्पताल की पलंग पर पड़े हैं।

एक लाख की चोरी, Police Encounter की गोली

इस Police Encounter की स्क्रिप्ट शुरू हुई स्टेट बैंक के बाहर से — जहां दोनों भाई साहबों ने एक आम आदमी का एक लाख रुपया उड़ाया। लेकिन किस्मत देखिए, चोरी से जो पैसा कमाया वो तमंचा, गोली और अस्पताल की दवा में निकल गया। पुलिस को भी चैन मिला कि दोनों कुख्यात सांसी गैंग के ‘स्टार’ पकड़ में आ गए, वरना चोरी के बाद FIR दर्ज करके चुप बैठना तो अब पुराना फ़ैशन हो गया था।

अवैध तमंचा, बाइक और Police Encounter की ट्रॉफी

मौके से पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, फर्राटा भरती मोटरसाइकिल और करीब 42 हजार रुपये बरामद किए — अब समझ लीजिए, चोरी के पैसे से जो ऐश करना था वो पुलिस की थैली में चला गया। मुठभेड़ में गोली चली तो दोनों के सपनों में भी छेद हो गया। अब अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे ये सोच रहे होंगे — जमानत कौन कराएगा, खर्चा कौन उठाएगा और बॉबी भाई कब तक भागेंगे? पुलिस ने तो कसम खा ली है — ‘भागोगे तो पकड़े जाओगे, पकड़े जाओगे तो गोली खाओगे।’

तीसरा बॉबी – Police Encounter से बचा, पर कब तक?

तीसरा खिलाड़ी बॉबी फरार है — पुलिस कह रही है कि जल्दी ही वो भी ‘Encounter Club’ का सदस्य बनेगा। बाबू पर पहले से एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, यानी ये कोई नए नवले शातिर नहीं थे — बस किस्मत ने साथ नहीं दिया, नहीं तो कौन जाने आज भी बैंक के बाहर किसी और का लिफाफा उड़ रहा होता।

Police Encounter का फोकस — अगले कौन?

अब सवाल ये है कि फिरोजाबाद पुलिस ने जो नई एनकाउंटर नीति अपनाई है, उसमें अगला नंबर किसका है? अपराधियों को पैर में गोली और समाज को सुकून — यही ‘Police Encounter’ का असली पैकेज डील है। जनता खुश, पुलिस खुश — और अपराधी अस्पताल में बेबस।

खबरीलाल की सलाह — चोरी करोगे तो गोली भी खाओगे!

फिरोजाबाद वालों, अब साफ सुन लो — चोरी का धंधा इतना आसान नहीं रह गया। पुरानी कहावत थी — चोरी और सीनाजोरी। अब कहावत अपडेट कर लो — चोरी करोगे तो Police Encounter पाओगे!

तो भाई आतिश, बाबू और बॉबी जैसों को सख्त संदेश — ‘नया साल, नया नियम, चोरी करो तो गोली भी झेलो!’ पुलिस को भी बधाई, देर आए पर दुरुस्त आए। अब बाकियों का नंबर कब आएगा — खबरीलाल की नजर रहेगी!

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: फिरोजाबाद,यूपी
🗞Reporter: मुकेश कुमार बघेल

इन खबरों को भी पढ़ें👇

 

माया टीला की तबाही: सुनील चैन पर रासुका का चाबुक, कन्नू अग्रवाल की कुर्की का डर!

More From Author

Himachal Chamba News

Himachal Chamba News: घर से निकलते ही टूटकर गिरा पहाड़ – अचानक ऐसे आई मौत 

Heart Attack In Gym.

Heart Attack In Gym. जिम में Exercise करते बिल्डर की मौत. वेट खींचते आया Heart Attack, पीछे गिरते ही मौत. CCTV में कैद पूरी घटना.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP