21 तोपों की सलामी के साथ PM को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. भारत और घाना के बीच हुए 4 समझौते. आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे दोनों देश.
New Delhi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को अफ्रीकी देश घाना पहुंचे जहां उन्हे देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया. गाना के एयरपोर्ट पर ही मोदी को ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’ से सम्मानित किया गया. इसी के साथ दोनों देशों के बीच 4 अलग-अलग MoU साइन किए गए. इससे पहले उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ Joint Statement जारी किया. सर्वोच्च सम्मान के बाद PM Modi ने कहा- “घाना से सम्मानित होना मेरे के लिए गर्व की बात है. भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं और इसके खिलाफ मिलकर काम करेंगे. ये युद्ध का समय नहीं है, बल्कि हमें बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए समस्याओं का हल निकालना चाहिए. दोनों देश संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर एकमत हैं. इसी के साथ भारत और घाना ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई”. पीएम मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर करार किया गया है. ये समझौते दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेंगे. इसी के साथ PM मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा को भारत आने का न्योता दिया.
मोदी के संबोधन की पांच बड़ी बातें.

- भारत घाना को Fintech में सहयोग देगा और UPI के जरिए Digital लेन-देन का एक्सपीरियंस शेयर करेगा.
- घाना के युवाओं के लिए भारत ITEC और ICCR स्कॉलरशिप को दोगुना करेगा और ‘Feed Ghana’ प्रोग्राम में मदद करेगा.
- घाना की Army Training, समुद्री सुरक्षा, डिफेंस सप्लाई और Cyber Security में भारत, घाना के साथ मिलकर काम करेगा.
- Jan Aushadhi Centres के जरिए भारत घाना के लोगों को सस्ती और भरोसेमंद हेल्थ सर्विस देगा.
- घाना के युवाओं की Vocational Education के लिए भारत एक Skill Development Centre बनाएगा.
India ने की थी घाना की मदद
भारत और घाना, दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे के मजबूत समर्थक रहे हैं. ये दोनों देश गुटनिरपेक्ष आंदोलन यानि NAM के सदस्य हैं और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों में मिलकर काम करते हैं. घाना ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन किया है. जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद जैसे तमाम वैश्विक मुद्दों पर दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. कोविड-19 महामारी के वक्त जब कोई देश अफ्रीकी देशों को वैक्सीन देने को तैयार नहीं था तब भारत ने घाना को 6 लाख Covid Vaccine दी थी और चिकित्सा मदद की थी.
बच्चों ने सुनाएं संस्कृत में श्लोक

आपको बता दें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अफ्रीकी देश घाना पहुंचे थे जहां घाना के President John Mahatma ने राजधानी एक्रॉ में एयरपोर्ट पर ही उनका जोरदार स्वागत किया. PM को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद PM Modi होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया. होटल के बाहर भारतीय वेशभूषा में पहुंचे छोटे स्कूली बच्चों ने पीएम को संस्कृत में श्लोक सुनाए.
