Balrampur News: दहेज हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Balrampur News: बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में पिछले साल हुई एक दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये घटना 21 अगस्त 2024 की रात की है, जब ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर एक युवती को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया था. गंभीर रूप से झुलसी युवती की इलाज के दौरान 26 अगस्त 2024 को मृत्यु हो गई थी.
21 अगस्त 2024 को वारदात, गिरफ्तारी अब
पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र की निवासी लीलावती ने 19 जून 2025 को तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले गनवरिया बुजुर्ग, रेहरा बाजार निवासी अनिल कुमार, जो राधेश्याम उर्फ बाबूलाल का बेटा है, के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. लीलावती ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त 2024 की रात अनिल कुमार, उसके माता-पिता और चार बेटियों ने मिलकर उनकी बेटी को सोते समय ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

इस घटना के बाद रेहरा बाजार थाने में मुकदमा संख्या 109/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 80(2), 85 बीएनएस और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की. जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर 2 जुलाई 2025 को पुलिस ने अभियुक्त राधेश्याम उर्फ बाबूलाल, अनिल कुमार, आरती देवी, रेशमा और एक बाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया. उन्होंने बताया कि शादी मंदिर में बिना दहेज के हुई थी, जिससे वे नाराज थे. इस वजह से वे बहू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. घटना वाले दिन गुस्से में आकर उन्होंने ये जघन्य कदम उठाया. पुलिस ने चारों मुख्य अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि बाल आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
ये घटना दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को उजागर करती है, जो आज भी कई परिवारों के लिए दुख का कारण बन रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है, साथ ही ये समाज को दहेज उत्पीड़न के खिलाफ जागरूक करने का एक कदम है.
