संभल में Moharram को लेकर ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मुस्लिम धर्म गुरुओं संग पीस कमेटी बैठक कर फरमान सुना दिया — मोहर्रम अब शासन की गाइडलाइन के हिसाब से ही चलेगा, ऊंचाई 10 फुट से ज्यादा नहीं होगी। कोई नई परंपरा डालने की छूट नहीं। Moharram की तैयारी के नाम पर हिदायतों की फेहरिस्त भी तैयार हो गई है।
संभल में Moharram पर सख्ती!
अगर आप सोच रहे हैं कि Moharram निकालना पहले जैसा होगा तो संभल में ऐसा कुछ नहीं! अबकी बार ASP साहब ने कमेटी बिठा ली, कुर्सियां लग गईं और तय हो गया कि मोहर्रम भी नापजोख से ही चलेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में शासन की Muharram Guidelines को लागू करने की ऐसी हिदायत दी कि सबके कान खड़े हो गए। अब सवाल ये है कि क्या संभल में मोहर्रम का रंग-रूप वही रहेगा, या कुछ नया तड़का लगेगा? ASP ने साफ-साफ कह दिया कि कोई नई परंपरा नहीं चलेगी। यानी, जो जैसा चलता आया है, वही चलेगा।

10 फुट से ऊंचा नहीं होगा Moharram
शासन की गाइडलाइन के मुताबिक Moharram की ऊंचाई 10 फुट से ज्यादा नहीं बढ़ेगी। यानी अब ताजिए को भी लंबाई पर शर्म आ जाएगी। ज्यादा ऊंचा किया तो ASP साहब देख लेंगे!
नई परंपरा डालने पर रोक

ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने साफ कह दिया — कोई नई परंपरा नहीं। मतलब जो होता आया वही होगा। रास्ता भी वही रहेगा, जो पहले से तय है। न नया मोड़, न नई चाल। मोहल्ले वालों को भी बता दिया गया — “अगर रास्ता रोकना है तो पहले अनुमति लो वरना ASP साहब गाइडलाइन पढ़ा देंगे।”
नाबालिग लीडर नहीं बनेगा Moharram में
अब Moharram में कोई नाबालिग बच्चा ताजिया या अलम लीड नहीं करेगा। समझाइश दी गई है कि बड़े लोग ही लीडर बनें, बच्चे सिर्फ जुलूस में शामिल रहेंगे।
पीस कमेटी में क्या हुआ?
संभल कोतवाली में पीस कमेटी बैठी। ASP साहब ने धर्म गुरुओं को चाय पिलाई, गाइडलाइन समझाई और कहा — शांति से Moharram निकालिए। कोई ऊंच-नीच हुई तो सीधे कार्रवाई।
ASP संभल बोले Moharram शांति से निकले
ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बाइट दी — “शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही Moharram निकलेगा। कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। परंपरा के मुताबिक ही मार्ग तय रहेगा।”
Peace Committee की सलाह
पीस कमेटी के बड़े-बुजुर्गों ने भी सलाह दी कि Moharram में किसी को भी अफवाहों से दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जाएगी। कोई गलत पोस्ट डाली तो पहले FIR फिर ASP की क्लास लगेगी।
ASP ने दी Moharram पर शांति की अपील
आखिर में ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले के लोगों से अपील की — “Moharram सभी को भाईचारे का संदेश देता है। शासन की गाइडलाइन का पालन करें, एक दूसरे का सहयोग करें, शांति बनाए रखें।“
संभल में Moharram अब नापतौल वाला हो गया है। 10 फुट की ऊंचाई, पुराने रास्ते, और नाबालिगों की छुट्टी। अब देखना है कि धर्म गुरु ASP साहब की मीटिंग के बाद कितने संतुष्ट रहते हैं और मोहर्रम कितना ‘गाइडलाइन फ्रेंडली’ होता है!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: संभल,यूपी
🗞️Reporter: रामपाल सिंह
