Nayab Singh Saini, CM, Haryana (File Photo)
हरियाणा के सीएम सैनी ने CET Exam को लेकर बुलाई High Level Meeting. डिप्टी कमिश्नर, डिवीजनल कमिश्नरों से लेंगे CET पर हर अपडेट
Chandigarh : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि CET 2025 को लेकर हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने बुधवार 2 जुलाई क चंडीगढ़ में अहम बैठक बुलाई है. बैठक में सीएम सैनी सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर और डिवीजनल कमिश्नरों से एग्जाम सेंटरों का अपडेट लेंगे. साथ ही CET Exam Date को लेकर भी चर्चा करेंगे. दरअसल हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET Exam जुलाई में ही कराने की तैयारी की है. इसके लिए 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है.
कोर्ट ने खारिज की याचिका

सीएम सैनी एक बार पहले भी कह चुके हैं कि प्रदेश में CET आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल नहीं खोले जाएंगे. इसको लेकर दायर याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट मंगलवार को ही खारिज कर चुका है. कुछ युवाओं ने दो हफ्त पहले कोर्ट में याचिका दाखिल कर रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स के डेटा में करेक्शन और एक ही शिफ्ट में Exam कराने को लेकर याचिका लगाई थी.
कुछ शर्तों के साथ खोले जाएंगे पोर्टल

मंगलवार को हरियाणा सरकार की तरफ से हाई कोर्ट में एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान पेश हुए. उन्होंने HC में कहा “जो कैंडिडेट अपना Reservation Certificate किसी भी वजह से पहले जमा नहीं करवा पाए थे उन्हे Exam में राहत दी जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने Exam की लास्ट डेट से पहले सर्टिफिकेट अप्लाई किया है. उन उम्मीदवारों के लिए Registration Portal करेक्शन के लिए खोला जाएगा ताकि वे अपना सर्टिफिकेट करेक्ट कर सकें.
