Bihar Politics: भोलेनाथ की तरह लालू यादव भी भगवान, RJD एमएलसी उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान
Political Conteroversy in Bihar: आरजेडी की MLC ने की चापलूसी की हद पार…लालू यादव को बताया ‘जिंदा भगवान’
Political Conteroversy in Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद (RJD) की एमएलसी उर्मिला ठाकुर के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। उर्मिला ठाकुर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘धरती पर जिंदा भगवान’ करार दिया और उनकी तुलना भगवान शिव, भगवान राम, भगवान कृष्ण और भीष्म पितामह से की। यह बयान मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बीआर आंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान दिया गया। उर्मिला ठाकुर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विवाद का कारण बन सकता है।
उर्मिला का बयान…सियासत में तूफान
उर्मिला ठाकुर ने अपने भाषण में लालू यादव को गरीबों का मसीहा और भगवान के समान बताया। उन्होंने कहा – “शिव के बाद अगर कोई जिंदा भगवान हैं, धरती पर भगवान हैं या आशीर्वाद देनेवाले भगवान हैं, तो वो हैं लालू प्रसाद यादव।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके (उर्मिला) पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे, लेकिन लालू यादव की वजह से आज वह विधान परिषद में कुर्सी पर हैं। उर्मिला ने भगवान शिव को गरीबों का नेता बताते हुए उनकी सवारी (बैल) और अन्य देवताओं के वाहनों का जिक्र किया।
उर्मिला ठाकुर ने कहा – “भगवान शिव का रथ बैल है, माता की सवारी बाघ है, लेकिन बाघ बैल को नहीं खाता। शिव के गले में सर्प है, और मोर भगवान कार्तिकेय की सवारी है, लेकिन मोर सर्प को नहीं खाता। इसी तरह, लालू यादव का स्थान भी कोई नहीं ले सकता।”

लालू की तुलना राम, कृष्ण और भीष्म पितामह से
उर्मिला ठाकुर ने लालू यादव की तारीफ में कहा -“जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम, भगवान कृष्ण और भीष्म पितामह का स्थान कोई नहीं ले सका, वैसे ही लालू प्रसाद यादव का स्थान भी कोई नहीं ले सकता।” उन्होंने लालू को ‘कलियुग का जिंदा भगवान’ करार देते हुए कहा कि कई विधायक, सांसद, मंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आए, लेकिन लालू का स्थान अडिग है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
उर्मिला ठाकुर ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा – “1990 से पहले जो लोग सत्ता में थे, अब वे कभी सत्ता में नहीं आएंगे।” उर्मिला ठाकुर के भाषण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लालू यादव को भगवान बताने और उनकी तुलना हिंदू देवी-देवताओं से करने का यह बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। विपक्षी दल इस बयान को लेकर RJD पर हमला बोल सकते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है, हालांकि अभी तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA ने जीत हासिल की थी, और नीतीश कुमार (JDU) को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इस बार सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसी चुनाव तैयारियों के बीच ऐसे विवादित बयान बिहार की सियासत में नया तूफान ला सकते हैं। जिसका असर नतीजों में भी दिख सकता है।
