 
                  Mathura Police का ये एक्शन लाजवाब है, अपहरणकर्ताओं के छूटे पसीने !
Mathura Police News Update
मथुरा की थाना जैत पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में 9 महीने की अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. Mathura Police की इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आगरा निवासी नरेश (29 वर्ष) और भरतपुर निवासी विष्णु कुमार उर्फ राजा (31 वर्ष) के रूप में हुई है.उनके कब्जे से एक काली बुलेट इलेक्ट्रा मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
300 से ज्यादा CCTV खंगाले
घटना 26-27 जून 2025 की रात की है, जब बच्ची अपने माता-पिता के साथ छटीकरा वृंदावन मार्ग पर चंद्रोदय मंदिर के पास फुटपाथ पर सो रही थी. अपहरण के बाद पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की मदद से बच्ची का पता लगाया.
बच्ची को बेचने की थी साज़िश
पूछताछ में खुलासा हुआ कि विष्णु की एक महिला रिश्तेदार थी, जिसके कोई भी संतान नहीं थी. विष्णु की उस महिला रिश्तेदार ने उससे नवजात शिशु गोद दिलाने को कहा था. ऐसे में विष्णु ने अपने साथी नरेश के साथ मिलकर बच्ची का अपहरण किया. हालांकि, जब महिला को पता चला कि बच्ची की उम्र 9 महीने हैं, तो उसने नवजात शिशु की मांग करते हुए बच्ची को लेने से इनकार कर दिया।

बच्ची को दिल्ली लेकर भाग रहे थे बदमाश
इसके बाद आरोपियों ने बच्ची को एक अन्य महिला के पास छोड़ दिया, आरोपियों ने उस महिला को बताया कि बच्ची अनाथ है. जब उस महिला ने बच्ची को कानूनी रूप से गोद लेने की बात कही, तो आरोपियों को अपनी सच्चाई का पर्दाफाश होने का डर सताने लगा और दोनों आरोपी बच्ची को लेकर दिल्ली की ओर भागने लगे. ऐसे में पुलिस पहले से ही इन दोनों को ट्रैक कर रही थी, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए छटीकरा फ्लाईओवर के पास दोनों आरोपियों को धर दबोचा और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
मथुरा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. फिलहाल बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 
         
         
         
        