 
                  Stamp Duty Protest — कचहरी से कलेक्ट्रेट तक ‘कागजी बवाल’!
DM दफ्तर बना प्रदर्शन का मंच! Stamp Duty Protest

DM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन का सीन ऐसा लिखा गया कि नई कचहरी से लेकर पुरानी फाइलों तक सब हिल गए।
अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह बोले — ‘‘स्टांप बढ़ेगा तो घेराव भी बढ़ेगा!’’
महामंत्री केजी श्रीवास्तव ने लाउडस्पीकर सम्हाला — ‘‘रजिस्ट्री ऑफिस कहीं गया तो आंदोलन यहीं रुकेगा नहीं!’’
मांगें पूरी न हुईं, तो उग्र होगा आंदोलन
नारे गूंजे — ‘स्टांप घटाओ वरना कागज़ जलाओ!’
कलेक्ट्रेट की दीवारें भी कान पकड़कर सुनती रहीं — DM ऑफिस का चैन खो गया।
युवा बार अध्यक्ष मनीष शुक्ला बोले — ‘‘ये तो ट्रेलर है,  असली पिक्चर बाकी है!’’
अधिवक्ताओं ने दी चेतावनी —आग को मत भड़काओ! Stamp Duty Protest
पूर्व युवा बार अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, केजी गुप्ता, समय मिश्रा, संजय पांडेय, अजय श्रीवास्तव, विवेक सिंह सब एक सुर में बोले —
‘‘हम कानून पढ़ाते हैं, तोड़ना भी आता है! स्टांप का खेल बंद नहीं हुआ तो प्रदर्शन की Script और लंबी होगी!’’
अब DM पर सबकी नजर —Stamp Duty Protest का क्लाइमेक्स बाकी!

DM दफ्तर में फाइलें खंगाली जा रही हैं — मांगें मान ली गईं तो ठीक, वरना  Stamp Duty Protest -2’ कचहरी से कलेक्ट्रेट तक फिर बजेगा।
अधिवक्ता बोले — ‘‘अबकी बार घेराव में सिर्फ नारे नहीं, लाठी भी बज सकती है!’’
बलरामपुर में स्टांप की जंग क्यों?
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location:बलरामपुर, यूपी
🗞️Reporter:राहुल रतन
इन खबरों को भी पढ़ें👇
‘‘संभल: शादी में बाजे के साथ बरसी ईंट-पत्थर, DJ बना ‘Wedding Clash’ का स्पीकर!’’

 
         
         
         
        