FIR On Minister Anirudh Singh. NHAI अधिकारी ने हिमाचल सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर लगाए आरोप – ‘कमरा बंद कर पीटा, खुद अस्पताल जाना पड़ा’. FIR दर्ज
संवाददाता – आदित्य श्रीवास्तव, शिमला
Shimla : शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री Anirudh Singh के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये घटना सोमवार को भट्टाकुफर इलाके में घटी जहां एक इमारत गिरने (Building Collapse) के बाद मौके पर जांच की जा रही थी.
अधिकारी के मंत्री पर आरोप

शिकायतकर्ता अचल जिंदल ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उनसे और उनके सहयोगी से पहले गलत भाषा में बात की और फिर दोनों को एक कमरे में बुलाकर उनके साथ मारपीट की. FIR के अनुसार कमरे में मंत्री ने उन पर हमला किया और अचल जिंदल के सिर पर गमले से वार किया जिससे उन्हें गहरी चोट आई और खून बहने लगा.
मामला दर्ज, जांच शुरू
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है… मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 132, 121(1), 352, 126(2) और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है. जब इस मामले को लेकर मंत्री अनिरुद्ध सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
घायल अवस्था में खुद पहुंचे अस्पताल
FIR में ये भी बताया गया है कि घटना के समय कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया. इसके बाद अचल जिंदल और उनके सहयोगी खुद ही अपनी गाड़ी से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और संबंधित गवाहों से पूछताछ की जा रही है.
