FIR On Minister Anirudh Singh.

FIR On Minister Anirudh Singh. हिमाचल के मंत्री की ‘दबंगई’. NHAI अधिकारी ने लगाए मारपीट के आरोप. सुक्खू के मंत्री पर FIR दर्ज, जांच शुरू.

FIR On Minister Anirudh Singh. NHAI अधिकारी ने हिमाचल सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर लगाए आरोप – ‘कमरा बंद कर पीटा, खुद अस्पताल जाना पड़ा’. FIR दर्ज 

संवाददाता – आदित्य श्रीवास्तव, शिमला

Shimla : शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री Anirudh Singh के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये घटना सोमवार को भट्टाकुफर इलाके में घटी जहां एक इमारत गिरने (Building Collapse) के बाद मौके पर जांच की जा रही थी.

अधिकारी के मंत्री पर आरोप

FIR On Minister Anirudh Singh.

शिकायतकर्ता अचल जिंदल ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उनसे और उनके सहयोगी से पहले गलत भाषा में बात की और फिर दोनों को एक कमरे में बुलाकर उनके साथ मारपीट की. FIR के अनुसार कमरे में मंत्री ने उन पर हमला किया और अचल जिंदल के सिर पर गमले से वार किया जिससे उन्हें गहरी चोट आई और खून बहने लगा.

मामला दर्ज, जांच शुरू

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है… मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 132, 121(1), 352, 126(2) और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है. जब इस मामले को लेकर मंत्री अनिरुद्ध सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

घायल अवस्था में खुद पहुंचे अस्पताल

FIR में ये भी बताया गया है कि घटना के समय कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया. इसके बाद अचल जिंदल और उनके सहयोगी खुद ही अपनी गाड़ी से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और संबंधित गवाहों से पूछताछ की जा रही है.

Panchkula Tourist & Staff Clash. हरियाणा के इकलौते Hill Station पर घमासान. आपस में भिड़े पर्यटक और बोटिंग स्टाफ. Tikkar Taal से मारपीट का Video Viral

More From Author

‘‘Advocates का चेंबर वॉर: कुर्सी की खातिर धमकी

‘‘चेंबर War: Advocates के दो गुटों में जमकर घमासान, हत्या की सुपारी तक पहुंचा विवाद’’

Wedding Clash- संभल की बारात में मारपीट

‘‘संभल: शादी में बाजे के साथ बरसी ईंट-पत्थर, DJ बना ‘Wedding Clash’ का स्पीकर!’’

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP