Road Accident ने मंत्री के कैमरामैन की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया।

Road Accident:सड़क पर मौत, रेलवे फाटक पर लॉक!

गोंडा में Road Accident ने मंत्री के कैमरामैन की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया। तेज रफ्तार कार, बंद रेलवे फाटक और खड़े ट्रक ने मिलकर नितेश तिवारी को घर पहुंचने से पहले ही हमेशा के लिए सुला दिया।

तेज रफ्तार और Road Accident का गठजोड़

गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। 22 साल का नितेश तिवारी, जो मंत्री दानिश आजाद अंसारी का कैमरामैन था, लखनऊ से अपने गांव बांसगांव लौट रहा था। लेकिन किसे पता था कि एक बंद रेलवे फाटक और तेज रफ्तार वैगनआर इस जवान दिल की आखिरी तस्वीर खींच देगी?

कैसे हुआ ये दर्दनाक Road Accident?

बात मंगलवार सुबह की है। नितेश अपनी वैगनआर में लखनऊ से गोंडा की ओर बढ़ रहा था। जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद था, और वहां एक ट्रक खड़ा था। लेकिन तेज रफ्तार का शौक और शायद जल्दी पहुंचने की हड़बड़ी ने नितेश को उस ट्रक से टकराने पर मजबूर कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैगनआर के परखच्चे उड़ गए, और नितेश की जिंदगी मौके पर ही थम गई। 

मंत्री का कैमरामैन, अब गांव की मिट्टी

नितेश तिवारी, बांसगांव का 22 वर्षीय युवा, जिसके कैमरे ने न जाने कितनी कहानियां कैद की थीं, खुद एक दुखद कहानी का हिस्सा बन गया। मंत्री दानिश आजाद अंसारी के पर्सनल कैमरामैन के तौर पर नितेश का भविष्य उज्ज्वल था। दोस्तों और सहकर्मियों के बीच हमेशा हंसता-मुस्कुराता नितेश अब सिर्फ यादों में बचा है। सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों के पोस्ट देखकर आंखें नम हो रही हैं, जहां लोग उनके जिंदादिल स्वभाव को याद कर रहे हैं।

 Road Accident की जांच और ट्रक चालक की तलाश

हादसे की खबर मिलते ही कर्नलगंज पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन सवाल ये है कि क्या एक फरार चालक को पकड़ने से नितेश की जिंदगी लौट आएगी? इस Road Accident ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

गोंडा में सड़क हादसों का सिलसिला क्यों?

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर हादसे कोई नई बात नहीं। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से जिंदगियां सड़कों पर बिखर रही हैं। जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग जैसे इलाकों में बंद फाटकों के पास खड़े वाहन और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हादसों को न्योता दे रही है। क्या पुलिस और प्रशासन इस सिलसिले को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे, या ये सड़कें यूं ही खून से लाल होती रहेंगी?

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: गोंडा,यूपी
🗞Reporter: रितेश गुप्ता 

इन खबरों को भी पढ़ें 👇

गोंडा: जिंदगी के पहले सांस से पहले ही मिट गई एक बेटी — झाड़ियों में मिला नवजात का शव

More From Author

Religious Conversion- दरकशा बानो और आतंकी एंगल

Religious Conversion: प्रयागराज में नाबालिग का धर्मांतरण कर विदेश भेजने की साजिश। ‘द केरल स्टोरी की आई याद’!

Bulandshahr Khurja Theft Incidents.

Bulandshahr Khurja Theft Incidents. एक ही रात में तीन घरों में चोरी से उड़ी प्रशासन की नींद. लोग सोते रह गए और चोर सब कुछ ले उड़े.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP