Telangana Chemical Factory Blast.

Telangana Chemical Factory Blast. केमिकल फैक्ट्री धमाके में बढ़ी मरने वालों की संख्या. अब तक 34 मजदूरों की मौत. PM Modi ने किया मुआवजे का ऐलान

Telangana Chemical Factory Blast. सिगाची इंडस्ट्रीज में धमाके से 34 की मौत. सीएम ने जांच तेज़ करने के आदेश दिए. तेलंगाना BJP ने लगाए लापरवाही के आरोप

Telangana : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में 30 जून भीषण रिएक्टर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. जिला SP Paritosh Pankaj ने बताया कि मलबे में से 31 शव निकाले गए हैं जबकि 3 लोग अस्पताल में दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 25 लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कहां और कैसे हुई घटना?

Telangana Chemical Factory Blast.

  • Blast सोमवार सुबह 8.15 से 9.35 बजे के बीच सिगाची फारमा की रिएक्टर यूनिट में हुआ था. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मजदूर 100 मीटर दूर जा गिरे और Chemical Factory की इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई.
  • एक मजदूर ने बताया कि वह नाइट शिफ्ट खत्म कर सुबह 7 बजे बाहर निकला था, जब धमाका हुआ. शिफ्ट शुरू होने पर मोबाइल जमा हो जाता है इसलिए अंदर फंसे लोगों की कोई खबर नहीं मिली. वहीं एक और मजदूर के परिवार ने बताया कि उनके चार परिजन, जिनमें बेटा, दामाद, जेठ और देवर शामिल थे, वे सब सुबह की शिफ्ट में थे.
  • प्रारंभिक जांच में Spray Dryer में Pressure Buildup और Fine Chemical Dust के कारण विस्फोट होने का संदेह जताया गया है. तेलंगाना बीजेपी ने सुरक्षा मानकों की कमी का आरोप लगाया और दावा किया कि फैक्ट्री के पास इसे चलाने का लाइसेंस और Safety Clearances नहीं थे.
  • घटना के समय फैक्ट्री में 90 कर्मचारी मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर Migrant Workers थे जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आए थे.

सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

Telangana Chemical Factory Blast.

तेलंगाना में हुई इस दुखद खटना पर PM Modi ने दुख जताते हुए PM National Relief Fund से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता की घोषणा की. इसी के साथ तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए. घटा की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है जो Chemical Reaction और Safety Protocols की जांच करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF और स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया है. आपको बता दें Sigachi Industries 1989 से Microcrystalline Cellulose (MCC), एक सफेद, गंधहीन, स्वादहीन पाउडर बनाती है, जिसका इस्तेमाल Pharmaceuticals, Cosmetics और Food Industries में होता है. कंपनी के उत्पाद 65 देशों में निर्यात होते हैं.

Masoom Sharma In Top 10. YouTube पर हरियाणे के ‘छोरे का टोरा’. Sonu Nigam, AR Rehman, Yo Yo को छोड़ा पीछे. 7 दिन में मिले 13.28 Cr Views.

More From Author

New Rules 2025 का बड़ा धमाका

“1 जुलाई से जिंदगी में नया ट्विस्ट: New Rules 2025 का तड़का, जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए!”

All India Weather Alert.

All India Weather Alert. हिमाचल में 4 जगह फटे बादल, पंजाब में Flash Flood Alert. UP, MP, हरियाणा में बाढ़ की चेतावनी तो Rajasthan में बारिश ने तोड़े सारे Record

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP