 
                  Sambhal Flyover Gas Leak– संभल में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब संभल के चंदौसी में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान खुदाई करते वक्त JCB मशीन से ज्वलनशील CNG गैस पाइपलाइन फट गई। तेज़ गैस रिसाव से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन SDM, CO और पुलिस की तत्परता से Sambhal Flyover Accident में बड़ा विस्फोट होने से बच गया।
Sambhal Flyover Gas Leak–: JCB से खुदाई, CNG पाइपलाइन फटी, बड़ा हादसा टला!
संभल के चंदौसी इलाके में बहजोई रोड पर बन रहा फ्लाईओवर सोमवार को एक बड़े हादसे का सबब बनते-बनते रह गया। निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन ने खुदाई करते वक्त ज़मीन के नीचे दबे टोरंट कंपनी के CNG पाइपलाइन को फाड़ डाला। देखते ही देखते ज्वलनशील गैस का रिसाव शुरू हो गया और आसपास अफरातफरी मच गई।
जेसीबी की ‘खुदाई’ ने उड़ा दी लोगों की नींद Sambhal Flyover Gas Leak

जिस फ्लाईओवर को लोग सहूलियत मान रहे थे, वो प्रशासन की लापरवाही से हादसे की वजह बन बैठा। टेंडर ठेकेदारों को पाइपलाइन की जानकारी थी या नहीं — ये तो जांच का विषय है, लेकिन जेसीबी के पंजे ने जैसे ही पाइप को चीर डाला, तेज़ धमक से रिसाव शुरू हुआ और इलाके में दहशत फैल गई।
गैस रिसाव से मची भगदड़, SDM-CO ने संभाला मोर्चा
गैस रिसाव की खबर मिलते ही SDM चंदौसी, CO अनुज चौधरी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। अफसरों ने आनन-फानन में टोरंट गैस कंपनी से संपर्क कर पाइपलाइन का रिसाव रुकवाया।
SDM ने मौके पर ही ठेकेदार, JE और मज़दूरों को फटकार लगाते हुए साफ कहा कि आगे से कोई भी खुदाई बिना गैस कंपनी की अनुमति और निगरानी के न हो।

किस्मत ने दिया साथ, वरना चिंगारी से तबाही तय थी Sambhal Flyover Gas Leak
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई स्थल के पास कई मकान और दुकानें हैं। ऐसे में ज़रा सी चिंगारी भी पूरे इलाके को आग के हवाले कर सकती थी।
लोगों ने राहत की सांस ली कि वक्त रहते रिसाव पर काबू पा लिया गया, वरना संभल को एक और बड़ी दुर्घटना झेलनी पड़ती।
प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहना होगा
फ्लाईओवर परियोजनाओं में ऐसी लापरवाही आम बात बन गई है — मज़दूरों को न तो पाइपलाइन का नक्शा दिया जाता है, न सुरक्षा उपकरण। टोरंट गैस पाइपलाइन जैसी ज्वलनशील लाइन को लेकर ठेकेदारों की ये ‘खुली आंख मूंद’ नीति सीधे हादसों को न्योता देती है।
SDM चंदौसी ने ठेकेदारों को हिदायत दी है कि अब बिना गैस कंपनी से समन्वय के कोई भी खुदाई नहीं होगी। लेकिन सवाल यही है — क्या अगले हादसे तक यही चेतावनी चलेगी या असल में कुछ बदलेगा?
Sambhal Flyover Gas Leak- खबरीलाल की नज़र:

संभल जैसे इलाकों में फ्लाईओवर निर्माण और पाइपलाइन सुरक्षा में लापरवाही प्रशासन की छवि को चोट पहुंचा रही है। SDM और CO की मुस्तैदी से भले ही बड़ा हादसा टल गया, लेकिन अगली बार किस्मत इतनी मेहरबान रहेगी — इसकी कोई गारंटी नहीं!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: संभल,यूपी
🗞️Reporter: रामपाल सिंह

 
         
         
         
        