Prayagraj Karachhana Violence-सभी उपद्रवी गिरफ्तार

प्रयागराज करछना बवाल: कल थे बवाल के पोस्टर बॉय, आज मांग रहे हैं माफी!

Prayagraj Karachhana Violence– प्रयागराज के करछना में रविवार को हुए उपद्रव पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन। DCP विवेक यादव के नेतृत्व में 50 लोगों को पकड़ा गया। CCTV फुटेज और गाड़ियों से हुई पहचान। अब गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज।

DCP विवेक चंद यादव के नेतृत्व में 24 घंटे में 50 उपद्रवी दबोचे गए! Prayagraj Karachhana Violence

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में रविवार को जो हुआ, वो किसी फिल्मी सेट से कम नहीं था — सिर्फ फर्क ये था कि यहां कैमरे CCTV थे और हिरोइन नहीं थी, बस ईंट-पत्थर और “क्रांति” के नारे थे।

बवाल की वजह?
चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को रोके जाने पर कुछ “जनभावनाएं” इतनी आहत हो गईं कि लोगों ने यात्रियों, पुलिसवालों और गाड़ियों को निशाना बनाना ज्यादा जरूरी समझा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में साफ दिख रहा है — कुछ चेहरे जो कल उपद्रव के ब्रांड एम्बेसडर थे, आज थाने में folded hands और “गलती हो गई बाबूजी” कह रहे हैं।

CCTV से पहचान, कानून ने दिखाई आंख Prayagraj Karachhana Violence

DCP यमुनानगर विवेक चंद यादव की अगुआई में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CCTV फुटेज, जब्त गाड़ियों और चश्मदीदों की मदद से ‘बवाल ब्रिगेड’ की पहचान की गई।

अब इन “क्रांतिकारियों” पर सिर्फ FIR नहीं, गैंगस्टर एक्ट भी थोप दिया गया है।
मतलब, अब जेल में जाकर ये खुद ही गुट बनाएंगे — “करछना क्रांतिकारी दल”

कल जो चिल्ला रहे थे “रावण आया है”, आज कह रहे हैं “माफ कर दो सरकार”

गिरफ्तार उपद्रवियों में से कई ऐसे हैं, जो कल तक पुलिस पर पत्थर चला रहे थे, पर आज थाने में फटे सुर में बीन बजा रहे हैं
“गलती हो गई, दोबारा नहीं होगा बाबूजी…”
कुछ ने तो बकायदा खेद प्रकट करते हुए बयान भी दिया — जैसे कोई UPSC इंटरव्यू दे रहे हों।

DCP बोले — कानून की आंखें कमजोर नहीं, बस मौका तलाशती हैं

DCP विवेक चंद्र यादव ने सटीक बयान दिया —

“उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। कानून से कोई नहीं बचेगा।”

और अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं —
“इतनी फुर्ती तो यूपीएससी रिजल्ट में नहीं देखी, जितनी करछना में दिख रही है!”

अब करछना के बवालियों को अच्छी तरह समझ आ गया होगा कि सोशल मीडिया की ‘Live क्रांति’ और पुलिस की ‘Live धरपकड़’ में फर्क क्या होता है। अगली बार पोस्टर-बॉय बनने से पहले दो बार सोचिएगा — वरना CCTV कैमरे और DCP साहब की टीम तो तैयार ही बैठी है!

खबरीलाल की खरी-खरी Prayagraj Karachhana Violence

“रावण का नाम लेकर बवाल करना ठीक है, पर जेल की कालकोठरी में रामायण दोहराना क्यों?”

“गैंगस्टर एक्ट सुनकर सबका एक्टिंग टैलेंट बाहर आ गया — कोई बीमार निकला, कोई छात्र!”

“कल जो कह रहे थे ‘नहीं झुकेंगे’, आज वही कह रहे हैं ‘सर झुकाना हमारी संस्कृति है’।”

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: प्रयागराज,यूपी
🗞Reporter: नन्हे सिंह

More From Author

Banda gutkha factory

बांदा पुलिस की ऐतिहासिक सफलता! नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,18 लाख का माल जब्त

Balrampur में नमाज़ पढ़ने गए बच्चे के हाथ बांधे फिर ईंट से..

Balrampur News: नमाज़ पढ़ने गए बच्चे के हाथ बांधे, मुंह पर टेप लगाया और फिर ईंट से…

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP