Shefali Jariwala Death Mystery. जवान बने रहने की दवा ले रही थीं शेफाली? क्या है Glutathione? क्या इसकी वजह से हुई Model की मौत?
Mumbai : Bollywood की दिलकश अदाकारा और ‘कांटा लगा’ गाने से रातों रात फेमस हुईं मशहूर एक्ट्रेस कम मॉडल Shefali Jariwala की मौत से हर कोई सदमें में हैं. मॉडल ने महज़ 42 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शेफाली मौत की वजह Cardiac Arrest बताई जा रही है. कुछ दावे इस तरह के भी किए जा रहे हैं कि शेफाली अपनी उम्र को 5 से 6 साल तक कम दिखाने के लिए कुछ ट्रीटमेंट ले रहीं थी. लेकिन क्या वाकई ये सच है. ये ट्रीटमेंट कैसे काम करता है.? Glutathione ड्रग क्या है? क्या Anti-Aging नाम का ये ट्रीटमेंट दिल की दौरे की वजह भी बन सकता है. इस तरह के तमाम सवाल इस वक्त उठ रहे हैं जिनके जवाब आज हम आपके देने जा रहे हैं.
Healthy Lifestyle जी रही थीं शेफाली

Shefali Jariwala के घर परिवार और दोस्तों की मानें तो उन्हे कोई बीमारी नहीं थी ना ही किसी तरह की दिल की समस्या से वो जूझ रही थीं. वो पूरी तरह से फिट थीं और हेल्दी लाइफस्टाइल जी रही थीं. बताया जा रहा है कि शेफाली कछ समय से Anti-Aging थेरेपी ले रही थीं. ऐसे में अचानक कार्डियक अरेस्ट से शेफाली की मौत हो जाना किसी के भी गले से नहीं उतर रहा. उनकी ऑटोप्सी हो चुकी है और मौत की वजह को रिजर्व कर लिया गया है. Experts का मानना है कि एंटी-एजिंग प्रोसेस सीधे तौर पर ना सही पर indirectly कई परेशानियों की वजह बन सकता है. एक मशहूर डर्मेटोलोजिस्ट ने दावा किया है कि – एंटी-एजिंग में इस्तेमाल होने वाला ग्लूटाथियान यूनिवर्सल एंटी ऑक्सीडेंट पदार्थ है. ये पदार्थ शरीर के डैमेज्ड सेल्स को हील करके उम्र बढ़ने की गति को कम करता है और स्किन की चमक को बरकरार रखता है. लेकिन ये कितना कारगर है इसे लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
क्या है Glutathione?
Experts का मानना है कि Glutathione से कई तरह की बीमारियां जैसे स्किन रिएक्शन, किडनी, लिवर डैमेज यहां तक कि अस्थमा भी शुरू हो सकती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलिपिंस सरकार ने तो ग्लूटाथियॉन लेने पर बैन तक लगा दिया था. क्योंकि आसानी से खून के जरिए पूरे शरीर में अब्ज़ॉर्ब हो जाता है. ऐसे में अगर ये पूरी तरह से क्योर नहीं है तो मौत का कारण भी बन सकता है. लेकिन आप ये जान कर हैरान होंगे कि हमारे देश में स्किन ट्रीटमेंट के नाम पर बड़ी आसानी से Glutathione दे दिया जाता है. और खुद को जवान दिखाने के चक्कर में लोग आसानी से इसके बारे में पूरी तरह जाने इसका इस्तेमाल भी शुरू कर देते हैं.
एंटी-एजिंग प्रोसेस बना मौत की वजह?

दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के एक मशहूर कार्डियोलिजिस्ट बताते हैं कि 30-35 साल के बाद रेगुलरली कार्डियोवैस्कुलर चेकअप करवाना ज़रूरी हो जाता है. लेकिन हमारे देश में लोग ऐसा नहीं करते. ऐसे में अगर Heart में पहले से कोई दिक्कत हो और उसके ऊपर हर्ट रेट को बढ़ा देने वाली थेरेपी ली जाए तो रिस्क बढ़ जाता है. कार्डियोलिजिस्ट के मुताबिक भारतीयों के जीन में ही Heart की दिकक्तें आना आम बात है. साथ ही ये बात भी देखी जानी चाहिए कि आप Glutathione या जो भी supplement ले रहे हैं क्या वो पूरी तरह pure है. क्योंकि हमारे देश में मिलावटखोरों की भी कई कमीं नहीं है. नकली के ऊपर असली ब्रैंडिंग करके प्रोडक्ट बेचना यहां आम बात है. क्योंकि अगर आप पूरी तरह से pure और safe supplement नहीं ले रहे हैं तो वो बड़ी आसानी से आपके दिल की धड़कनें बढ़ाने और extreme conditions में मौत की वजह भी बन सकते हैं. अगर आप इससे बच भी जाते हैं और Anti-Aging प्रोडक्ट यूज़ करते हैं तो भी मौत का खतरा बरकरार रहता है. क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं जिससे आपको खुद को बचाना चाहिए. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
Golden Era With Raj Kapoor. किस हीरोइन के प्यार में पागल थे Show Man Raj Kapoor?
