 
                                                      
                                                Prayagraj Road Accident: रोडवेज बस-ट्रक भिड़ंत में दर्जनों घायल
Prayagraj Road Accident– चित्रकूट हाईवे पर एक रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत से दर्जनों लोग घायल हो गए। स्कूटी सवार को बचाने में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। हादसे ने फिर सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी।
यमुनानगर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में दर्जनों घायल
🚍 बस ने मारी टक्कर या टक्कर ने मार दी बस? Prayagraj Road Accident
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे की जड़ में वही पुरानी लापरवाही – तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा का नदारद सिस्टम! सेहुडा नगर के पास एक स्कूटी सवार को बचाने में बस चालक ने ऐसी ब्रेक मारी कि बस सीधे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और सड़क पर इसके पार्ट्स बिखर गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
राहत? एंबुलेंस आई, पर देर से!
हादसे में बस में सवार करीब 30-35 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्कूटी सवार युवक को भी गंभीर चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने के कारण घायलों को निजी वाहनों और ऑटो के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। बाद में बारा थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई Prayagraj Road Accident
बारा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
प्रत्यक्षदर्शी बोले – दिल दहल गया!
ढाबे पर काम करने वाले रामू ने बताया – “टक्कर की आवाज ऐसी कि नींद में सोए लोग भी जाग जाएं। खून-खराबा देख कर रूह कांप गई। पुलिस को फोन किया और घायल लोगों को जैसे-तैसे ऑटो में अस्पताल भेजा।”
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान Prayagraj Road Accident
✅ खबरीलाल की खरी-खरी:
सड़कें कब तक इंसानों का खून पीती रहेंगी? रफ्तार पर लगाम कब लगेगी? सवाल वही हैं, बस हादसों की तारीख बदल जाती है!

 
         
         
         
        