🌧️ श्रीकृष्ण की नगरी में बारिश बनी आफ़त: सड़कों पर तैरती व्यवस्थाएं! 🌧️
Mathura Waterlogging — श्रीकृष्ण की नगरी में जब बादल बरसते हैं तो भक्तजन समझते हैं कि कन्हैया की मेहर बरसी है, लेकिन हकीकत में ये मेहर नगर निगम पर कहर बनकर टूटती दिख रही है। रविवार दोपहर ठीक 2 बजे जैसे ही बादलों ने झमाझम फुहारें बरसानी शुरू कीं, वैसे ही शहर के सारे इंतजाम पानी-पानी हो गए।
मौसम ने तो गर्मी से राहत दी, लेकिन नगर निगम की सफाई पर गंदगी की मोहर लगा दी। कंकाली रोड पर गंदा पानी जमा हो गया, भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे तो हालत ऐसी कि लोग ‘कृष्ण भक्ति’ भूलकर ‘पानी से जंग’ लड़ते दिखे। नई बस स्टैंड और महोली रोड पर पानी के रेले बह रहे थे, और गोवर्धन चौराहा तो ऐसा लग रहा था, मानो यमुना जी ने सड़कों पर ‘जलविहार’ करने का मन बना लिया हो! — कहने को तो सड़कें हैं, लेकिन बारिश के बाद ये सड़कें कम, तालाब ज्यादा लगने लगीं।
लोग कन्हैया से नहीं, अब नगर निगम से विनती कर रहे हैं कि हे प्रभु! नालों की सफाई करवा दो, वरना सड़क पर पैदल नहीं, नाव से निकलना पड़ेगा!
नाले बोले- हम तो उफान पर हैं! Mathura Waterlogging
नगर निगम ने कागज़ों में लाखों खर्च कर नाले साफ़ कराए थे — अब वही नाले बारिश में ओवरफ्लो होकर राहगीरों को ‘स्पा ट्रीटमेंट’ दे रहे हैं। हर गली, हर चौराहा कीचड़ और गंदे पानी से पट गया। पैदल चलना तो दूर, बाइक सवार भी तालाब में नाव की तरह अपनी गाड़ी खेते दिखे।
स्थानीय लोगों ने खबरीलाल.डिजिटल को बताया — ‘अरे भाई! हर बार यही हाल है। पहले धूल-मिट्टी में गला सूखता है, फिर बारिश में गंदा पानी घर में घुस आता है। नगर निगम सिर्फ पोस्टर छापता है, नाले नहीं साफ़ करता।’
🌧️ बारिश का मौसम और भी कहर ढाएगा! Mathura Waterlogging
मौसम विभाग ने अलर्ट कर दिया है कि यह तो बस ट्रेलर है, मानसून अभी लंबा चलेगा। ऐसे में श्रीकृष्ण की नगरी में श्रद्धालु भले ही बरसात में राधे-राधे कहते हुए भीग रहे हैं, मगर नगर निगम की व्यवस्था हर बूंद पर बेकाबू होती दिख रही है।
🙏 कन्हैया! अब तो कुछ कर दो! Mathura Waterlogging
आखिर में अब जनता कन्हैया से यही प्रार्थना कर रही है — हे ठाकुर! बारिश देना, पर नालों का पानी सड़क पर मत बहाना! बाकी जिम्मेदार तो कागज़ी सफाई में ही मगन हैं।
जलभराव का ‘काला सच’: आंकड़े बता रहे हैं
प्रशासन से सवाल: ‘कृष्ण नगरी’ कब बचेगी?

✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location:मथुरा,यूपी
🗞️Reporter: अमित शर्मा
इन खबरों को भी पढ़ें👇
मुरादाबाद में बारिश नगर पालिका के दावों को बहा ले गई: सड़कें बनीं तालाब, दुकानदार बेहाल
