इस्लामाबाद: आपने वो कहावत तो सुनी होगी। अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है।पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो के लिए ये कहावत एकदम सटीक बैठती है। पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से बौखलाया ये पाकिस्तानी चूजा जमकर पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगल रहा है। लेकिन ये भूल रहा है कि, पीएम मोदी शेर हैं, जो जब तक शांत बैठा हैं,तब तक सब ठीक है।लेकिन जब गरजेंगे तो पाकिस्तान के हुक्मरानों की पैंट गिली हो जाएगी। जुबान हलक में अटक जाएगी, और वो दुम-दबाकर बिल में छिप जाएंगे।
पीएम मोदी पर बिलावल की आपत्तिजनक टिप्पणी
पाकिस्तानी चूजा बिलावल भुट्टो जो सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद से बिलबिला रहा है। उसने अब कहा है कि, भारत पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर झूठा आरोप लगा रहा है। अगर भारत के पास ऐसा कोई सबूत है तो हमें दिखाये। या फिर दुनिया से झूठ बोलना बंद करे।यही नहीं बिलावल ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई कहा है’। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि,वो ‘गुजरात के कसाई के हाथों सिंधु जल समझौते को किसी कीमत पर मरने नहीं देगा’।बिलावल ने कहा है कि, ‘पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता है,लेकिन अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया, तो वो करारा जवाब देगा’।
पहले भी बिलावल दे चुका है विवादित बयान
बिलावल भुट्टो ने इससे पहले भी सिंधु जल समझौते को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। बिलावल ने कहा था कि, ‘अगर भारत ने सिंधु जल को पाकिस्तान में आने से रोका, तो वो खून की नदियां बहा देगा’। लेकिन शायद ये पाकिस्तानी चूजा भूल रहा है कि, मां भारती के सपूत जब पाकिस्तान में घुसकर इसकी मजम्मत करेंगे, तो इसको बचाने वाला कोई नहीं होगा।और फिर इसके साथ जो किया जाएगा।उसकी कभी इस प्यादे ने कल्पना भी नहीं की होगी।
बिलबिला रहे हैं पाकिस्तान के कई नेता
भारत की तरफ से सिंधु जल समझौता स्थगित करने के बाद पाकिस्तान के कई नेता बिलबिला रहे हैं। चाहे उसके रक्षा मंत्री हों, या विदेश मंत्री। सभी भारत की इस कदम को जंग की कार्रवाई बता रहे हैं। और भारत को इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं। लेकिन शायद वो भूल रहे हैं कि, भारत उन्हें कई बार धूल चटा चुका है,नाक रगड़ने पर मजबूर कर चुका है। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी शेखी बघारने से बाज नहीं आ रहा है।
भारत की सेना को मिल चुकी है छूट
इधर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तान को जवाब देने की खुली छूट दे दी है। जिसके बाद से पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ गई है। पाकिस्तान इस युद्ध से बचने के लिए अमेरिका और दूसरे देशों की खुशामद कर रहा है। और उसे भारत के कहर से बचाने की अपील कर रहा है। क्योंकि वो जानता है कि, मां भारती के सपूत जब मैदान में उतरेंगे तो न केवल पाक के दो टुकड़े कर देंगे, बल्कि पीओके को भी भारत में मिला लेंगे।
