Firozabad Water Crisis

फिरोजाबाद में ‘पानी-पानी’ का हाहाकार: नगला करन सिंह के लोग नगर निगम पर भड़के,

Firozabad Water Crisis – फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 10 नगला करन सिंह में 15 दिन से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे लोग अब नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देकर लौटे हैं।

पानी के लिए त्राहिमाम! फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 10 में हाहाकार, नगर निगम के नल सूखे पड़े

🚰 पानी! पानी! पानी! Firozabad Water Crisis

Firozabad Water Crisisनगर निगम में पानी के नाम पर सब ठीक है — बस पानी ही नहीं है! वार्ड नंबर 10 नगला करन सिंह के लोग बीते 15 दिन से पानी की एक-एक बूंद को ऐसे तरस रहे हैं जैसे रेगिस्तान में कोई मुसाफिर! हद तो तब हो गई जब पानी के प्यासे बाशिंदे अब खुद नगर निगम पहुंच गए — गुस्साई महिलाओं ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और पानी की सप्लाई ठीक न होने पर आंदोलन की धमकी दे डाली। लेकिन नगर निगम का जलकल विभाग तो ऐसा ‘सुस्त सिस्टम’ चला रहा है, मानो टंकी में पानी नहीं, बल्कि सिर्फ हवा भरी हो! टैक्स वसूलने में ‘फटाफट’, लेकिन पानी देने में ‘टांय-टांय फिस्स’—यह है फिरोजाबाद की ‘जलकथा’!

15 दिन से ‘सूखा संकट’, महिलाओं का फूटा गुस्सा

वार्ड की महिलाओं ने तो साफ कह दिया — समर सीज़न में समरसीबल फेल है! अब पाइपलाइन का हाल तो पूछिए मत — पाइप वहीं हैं, पानी कहां है कोई नहीं जानता! हां, वाटर टैक्स जरूर हर महीने वसूल लिया जाता है, भले ही टैक्स देने वालों को बाल्टी भर पानी न मिले!

जलकल विभाग का ‘सर्वे-सर्वे’ खेल। Firozabad Water Crisis

जलकल विभाग के एई फहत खान साहब ने भी कमाल बयान दिया — बोले, “समरसीबल तो ठीक हो गया, पाइपलाइन में पानी क्यों नहीं आ रहा — पता नहीं!
वाह जनाब! इस जवाब को सुनकर वार्ड नंबर 10 के लोग अब पानी छोड़कर सर्वे का इंतज़ार कर रहे हैं — शायद सर्वे से पानी बह निकले!

अरे भाई, 15 दिन से लोग प्यासे हैं, और आप अभी ‘सर्वे’ की नींद में हैं? यह ‘सर्वे-सर्वे’ का खेल कब तक चलेगा? लोग पूछ रहे हैं कि जब टैक्स वसूलने की बारी आती है, तब तो नगर निगम की ‘स्पीड’ फरारी से कम नहीं, लेकिन पानी देने में ‘बैलगाड़ी’ क्यों बन जाते हैं।

पानी की किल्लत का ‘कड़वा सच’: आंकड़े चीख रहे हैं

फिरोजाबाद में पानी संकट: 2024 में फिरोजाबाद के 40% से ज्यादा वार्डों में पानी की अनियमित आपूर्ति की शिकायतें दर्ज हुईं।
सबमर्सिबल की खराबी: यूपी के जल निगम की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के 30% सरकारी सबमर्सिबल साल में कम से कम 3 बार खराब होते हैं, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं।
सोशल मीडिया पर हंगामा: X पर #FirozabadWaterCrisis ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग नगर निगम को ‘टंकी का तानाशाह’ तक कह रहे हैं।

प्रशासन से सवाल: ‘टंकी कब भरेगी?’Firozabad Water Crisis

फिरोजाबाद नगर निगम की इस ‘सूखी नीति’ पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर 15 दिन से खराब सबमर्सिबल को ठीक करने में इतनी देरी क्यों? पाइपलाइन का पानी वार्ड तक क्यों नहीं पहुंच रहा? और सबसे बड़ा सवाल—लोगों से टैक्स वसूलने की जल्दी, लेकिन उनकी बुनियादी जरूरत पूरी करने में ढिलाई क्यों? अगर नगर निगम अब भी ‘सर्वे’ के बहाने टालमटोल करता रहा, तो नगला करन सिंह के लोगों का आंदोलन सड़कों पर उतर आएगा, और तब ‘टंकी’ के साथ-साथ नगर निगम की ‘वाट’ भी लग सकती है!

Written by khabarilal.digital Desk। 📍 Location: फिरोजाबाद,यूपी
🗞Reporter: मुकेश कुमार बघेल

इन खबरों को भी पढ़ें👇

फिरोजाबाद में डीआईजी का ‘पैदल मार्च ड्रामा’: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा का ‘जायजा

More From Author

Himachal Rain Alert

Himachal Rain Alert: हिमाचल के लिए आ गया बड़ा अलर्ट – कुल्लू-मंडी में रहना ज्यादा सावधान!

Firozabad News- वायरल वीडियो

शिकोहाबाद में ‘सड़कछाप दबंगई’: युवक को बीच हाईवे पर धुन दिया, वीडियो वायरल

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP