Stampede During Jagannath Yatra. पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दर्शन करते वक्त बड़ा हादसा, अचानक मची भगदड़. तीन लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा में बड़ा हादसा
रविवार तड़के करीब 4 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने की घटना
Bhagwan Jagannath के नंदीघोष रथ के पास भीड़ में मची भगदड़
हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 घायल, 6 की हालत गंभीर
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम हैं
बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास
कहां और कैसे हुआ हादसा?

रथों के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटने के वक्त हुआ हादसा
इसी दौरान भगदड़ मची और गिरने से लोग कुचले गए
भगदड़ ली जगह पर पर्याप्त पुलिस या सुरक्षा बल नहीं थे तैनात
भगवान बलभद्र और सुभद्रा के रथ पहले ही समाप्ति स्थल पहुंच चुके थे
बाद में Bhagwan Jagannath का रथ अपनी मौसी के यहां गुंडिचा मंदिर पहुंचा.
