Bulandshahr Encounter: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने बड़ा एक्शन दिखाते हुए कुख्यात गैंगस्टर आमिर को मुठभेड़ में पकड़ लिया। खुर्जा इलाके में फिरोजपुर कट के पास स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर आमिर के पैर में गोली लगी और दो साथी भी गिरफ्तार हुए। आमिर पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
गैंगस्टर आमिर का ‘क्राइम शो’ ख़त्म — बुलंदशहर पुलिस की गोली ने उतार दी हवा!
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बदमाशों को अब समझ आ गया होगा कि पुलिस से पंगा लेना मतलब पैर में गोली खानी तय! खुर्जा इलाके में कुख्यात गैंगस्टर आमिर और उसके दो गुर्गों ने स्कूटी पर फिल्मी स्टाइल में एंट्री मारी, लेकिन पुलिस ने चेकिंग में ऐसा ब्रेक मारा कि बदमाशों की सारी एक्टिंग धरी की धरी रह गई।

स्कूटी पर स्टाइल, फिरोजपुर कट पर हल्ला — गोली खा के सीधा अस्पताल
ख़ास बात देखिए — अलीगढ़ के पिसावा से स्कूटी पर तीन बदमाश चले थे, सोचा होगा पुलिस क्या उखाड़ लेगी! लेकिन जैसे ही थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने फिरोजपुर कट के पास रोकने की कोशिश की, बंदूकें तन गईं।
बदमाशों ने फायरिंग झोंकी तो पुलिस ने भी कहा — लो बेटा, स्वाद चखो!
जवाबी कार्रवाई में आमिर के पैर में गोली लगी, सीधा अस्पताल भेजा गया। अब अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे पूछताछ का मजा ले रहा होगा!

Bulandshahr Encounter – कौन है गैंगस्टर आमिर? हत्या-लूट-रंगदारी का ‘रॉबिनहुड’!
आमिर कोई चुपचाप जेबकतरा नहीं — जनाब पर हत्या, लूट, रंगदारी और चोरी के दस से ज्यादा केस दर्ज हैं। मतलब हर थाने की चार्जशीट में नाम दर्ज!
कहते हैं, बड़े-बड़े प्लान बनाता था — चोरी से लेकर रंगदारी तक, पर किस्मत देखिए, स्कूटी ने ही दगा दे दी।
अब पुलिस तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद कर चुकी है — आमिर को अस्पताल में भर्ती कर पूछताछ हो रही है, बाकी दोनों साथी भी हवालात के हवाले।
Bulandshahr Encounter – खुर्जा पुलिस का ‘एक्शन मोड’ — बदमाशों के हौसले पस्त
बुलंदशहर पुलिस इस मुठभेड़ को बड़ी कामयाबी मान रही है — सही भी है!
पुलिस को खबर थी कि आमिर जैसे पुराने खिलाड़ी इलाके में घूम रहे हैं — जैसे ही खुफिया इनपुट मिला, एसओजी टीम और खुर्जा नगर कोतवाली ने मिलकर जाल बिछाया।
फिर क्या — स्कूटी स्टार्ट, गोली स्टार्ट, बदमाश गिरफ्तार!
गोली लगी तो ‘गैंग’ की हवा निकल गई — अस्पताल में VIP पूछताछ

गोली आमिर के पैर में लगी — अब पुलिस पूछ रही है बाकी नाम, ठिकाने, हथियार कहां छुपा रखे हैं।
पकड़े गए दोनों गुर्गों से भी पूछताछ चल रही है — कोर्ट में पेश किया जाएगा, बाकी नेटवर्क पर तगड़ी नजर!
फिलहाल अस्पताल में आमिर को इंजेक्शन मिल रहे हैं — पुलिस को सुराग!
Bulandshahr Encounter – अब गैंगस्टर बनेगा ‘गवाही स्टार’?
कभी गैंगस्टर, कभी रंगदारी, कभी मुठभेड़ — आमिर के लिए सब खत्म।
अब अस्पताल से सीधे जेल और कोर्ट — यानी बदमाशों की फिल्म का इंटरवल नहीं, डायरेक्ट एंडिंग!
खुर्जा पुलिस ने साफ कर दिया — जिले में क्राइम नहीं, बस कानून चलेगा।
जनता भी बोले — शाबाश पुलिस!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location:बुलंदशहर
🗞️Reporter: सुरेंद्र सिंह भाटी
📅 डेट: 29 जून 2025
