 
                  Bijnor News : बिजनौर को मिलेगा शानदार नया होमगार्ड कार्यालय भवन
Bijnor News: बिजनौर की न्यू सिटी कॉलोनी में होमगार्ड कार्यालय भवन का शिलान्यास समारोह आज धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भवन की नींव रखी. कार्यक्रम का आयोजन जिला होमगार्ड कमांडेंट वेदपाल चपराना द्वारा किया गया, जिसमें जिले भर के होमगार्ड अधिकारी और जवान उपस्थित रहे.
राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने होमगार्ड जवानों को संबोधित करते हुए उनकी ड्यूटी को जिम्मेदारी और सेवा भाव के साथ निभाने की अपील की. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के हित में लिए गए विभिन्न निर्णयों की विस्तृत जानकारी भी साझा की. इस अवसर पर जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना ने राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया.

जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये होमगार्ड कार्यालय भवन 3 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से 18 महीने में बनकर तैयार होगा. 2500 वर्ग मीटर में बनने वाला ये भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसमें खेल का मैदान, गेस्ट हाउस और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी, जो होमगार्ड जवानों के कार्य को और प्रभावी बनाएंगी.

ये भवन राज्य सरकार के सहयोग से बनाया जा रहा है, जो होमगार्ड विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने इस पहल की सराहना की और इसे विभाग के विकास में मील का पत्थर बताया.

 
         
         
         
        