 
                                                      
                                                Lady Police Caught With Bribe
Lady Police Caught With Bribe. हरियाणा के सोनीपत में रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर. शिकायत के आधार पर ACB ने 60 हजार के साथ पकड़ा.
Sonipat : हरियाणा के सोनीपत में वर्दी को शर्मसार करने वाला एक बड़ा ममाला सामने आया है जहां Anti-Corruption Bureau ने एक महिला SI को थाने में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामला शहर के सिविल लाइन पुलिस थाने से जुड़ा है जहां शनिवार को सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत मंजू को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. SI मंजू पर आरोप है कि एक रेप Zero FIR को रद्द करने के बदले उसने 1 लाख रुपये की मांग की थी. जिसमें से 40,000 रुपये वो पहले ही ले चुकी थीं.
शिकायत के आधार पर बिछाया जाल

ACB को पता चला कि SI मंजू ने शिकायतकर्ता को बाकि रकम लेकर शनिवार को सिविल लाइन थाने में बुलाया है. लिहाज़ा शिकायत के आधार पर ACB ने आरोपी SI को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने बकाया रकम 60,000 रुपये SI मंजू को दी, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके कब्जे से रिश्वत के 60,000 रुपये बरामद किए गए. ACB अब महिला SI से पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके खिलाफ Prevention of Corruption Act के तहत मामला दर्ज किया गया है.
FIR कैंसिल करने के बदले मांगे 1 लाख

सामने आई जानकारी के अनुसार Rohtak में धारा 376 के तहत दर्ज एक Zero FIR को सोनीपत के सिविल लाइन थाने में ट्रांस्फर किया गया था. लेकिन जांच में ये मामला झूठा पाया गया. ऐसे में SI मंजू ने थाना प्रभारी को जानकारी दिए बिना मामले का फायदा उठाया और FIR के आरोपी से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. पहले शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर SI मंजू को 40,000 रुपये दे दिए. लेकिन 60,000 रुपये की और मांग पर उसने ACB से संपर्क किया और जारी जानकारी दी. इसके बाद Anti-Corruption Bureau ने जाल बिछा कर शिकायतकर्ता की मदद की और SI मंजू को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया.

 
         
         
        