Faridabad Couple Digital Arrest. बुजुर्ग दंपती को House Arrest कर ठगे 30 लाख. ठगों ने खुद को बताया Mumbai Crime Branch Inspector. मामला दर्ज
Faridabad : चंडीगढ़ के बाद हरियाणा के फरीदाबाद में भी बुजुर्ग दंपती को Digital Arrest करने का मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर दंपती से 30 लाख रूपए की ठगी की हैं. बताया गया है कि बुजुर्ग पति पत्नी को Money Laundering मामले में केस दर्ज होने का डर दिखा कर ठगों ने 3 दिन तक उन्हे अपने इशारे पर नचाया. दंपती के अनुसार उनसे बात करने वाले ठग पुलिस ड्रेस में थे.
Crime Branch Inspector बनकर धमकाया

साइबर थाना पुलिस को Faridabad NIT.2 के J Block में रहने वाले भाटिया परिवार ने शिकायत में बताया – 16 जून को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को Mumbai Crime Branch Inspector बताया था. उसने कहा कि आपको गिरफ्तार कर लिया गया है और कॉल कट हो गया. इसके बाद किसी दूसरे नंबर से Video Call आई जिसमें एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर हमसे बात करने लगा.
Money Laundering Case में फंसाने की धमकी दी
भाटिया परिवार ने बताया कि Video Call पर बात कर रहे शख्स ने कहा कि आप Jet Airways Money Laundering मामले में आरोपी हैं और आपको House Arrest किया गया है. ठगों ने परिवार से कहा कि उनको अभी Digital Arrest के ऑर्डर भेज दिए जाएंगे. ठगों ने उनको गिरफ्तारी का डर दिखाकर 3 दिन तक Digital Arrest में रखा और 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
जान बचाने के लिए तुड़वाई FD

Faridabad में साइबर अपराधियों के जाल में पूरी तरह फंस चुकी बुजुर्ग दंपती ने अपनी जान बचाने के लिए और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी FD तुड़वाकर ठगों को पैसे भेजे. पुलिस के रूप में धमकाने वाले ठगों के खाते में पैसे भेजने के बाद Digital Arrest रहते हुए ही महिला जैसे-तैसे किसी बहाने से घर से बाहर निकली और नजदीकी पुलिस थाने पहुंच कर उन्हे पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने किया केस दर्ज
महिला की शिकायत मिलते ही NIT साइबर थाना पुलिस तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि भाटिया परिवार ने जिन खातों में पैसे भेजे है उनका रिकार्ड खंगाला जा रहा है. साथ ही इस ठगी की वारदात को अंजाम देने में जो भी लोग शामिल हैं उन सभी अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
