Punjab Officers Transferred

Punjab Officers Transferred: पंजाब में आधी रात 25 बड़े अफसरों पर एक्शन. जानें…क्यों लिया AAP सरकार ने ये बड़ा फैसला

Punjab Officers Transferred: पंजाब की जेलों में करप्शन और ड्रग्स नेटवर्क पर मान सरकार का चाबुक – 25 अफसर सस्पेंड…17 का हो गया ट्रांसफर

Punjab Officers Transferred: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है. राज्य की जेलों में व्याप्त भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए 25 जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें 3 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और 2 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट शामिल हैं. इसके साथ ही प्रशासनिक सुधारों के तहत 8 आईएएस और 9 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. यह कदम पंजाब को नशा मुक्त बनाने और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जेलों में भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क पर प्रहार Punjab Govt Suspends 25 Jail Officers in Crackdown

Punjab Officers Transferred: पंजाब सरकार को जेलों में भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क की जानकारी मिलने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई है. भगवंत मान सरकार ने जेलों में सुधार और नशे के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है. निलंबित अधिकारियों में विभिन्न जेलों के कर्मचारी शामिल हैं…जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और ड्रग्स से जुड़े गंभीर आरोप हैं. सरकार का यह फैसला ना केवल जेलों में पारदर्शिता लाने की दिशा में है…बल्कि पंजाब के युवाओं को नशे की लत से मुक्त करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.

पंजाब को नशा मुक्त बनाने की पहल Punjab Govt Suspends 25 Jail Officers in Crackdown

Punjab Officers Transferred: आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके तहत कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. जिनमें नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान, रिहैब सेंटर की स्थापना, और ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई शामिल हैं.

पंजाब सरकार ने हाल ही में अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के साथ एक MoU साइन किया है…जिसके तहत डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता यूनिट की स्थापना की जाएगी. यह यूनिट नशे की रोकथाम और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा – “यह पहल नशे के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई का हिस्सा है.”

Punjab Officers Transferred
Punjab Officers Transferred: पंजाब में भ्रष्टाचार पर मान सरकार का बड़ा एक्शन

प्रशासनिक फेरबदल: कौन अफसर अब कहां? Punjab Govt Transfers 8 IAS, 9 PCS officers

Punjab Officers Transferred: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक सुधारों के तहत बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। जालंधर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर राकेश सिंह को लुधियाना में एडीसी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 8 आईएएस और 9 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमुख तबादलों में शामिल हैं:

  • आलोक शेखर (1994 बैच IAS): अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
  • धीरेंद्र कुमार तिवारी (1994 बैच IAS): अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, आबकारी, सुशासन, और संसदीय मामले।
  • अमनदीप कौर-II (2012 बैच IAS): नगर निगम, होशियारपुर की आयुक्त से अमृतसर में अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास)।
  • कंचन (2020 बैच IAS): बठिंडा में नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार।
  • बसंत गर्ग (IAS): प्रशासनिक सचिव, बागबानी, मृदा एवं जल संरक्षण।
  • आनंदिता मित्रा (IAS): प्रबंध निदेशक, पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड।
  • अरविंद कुमार एमके (IAS): निदेशक, कोषागार एवं लेखा।
  • जतिंदर जोरवाल (IAS): विशेष सचिव, आबकारी व कराधान।
  • अजय अरोड़ा (IAS): विशेष सचिव, वित्त।
  • अमित सरीन (2012 बैच PCS): संयुक्त सचिव, रक्षा सेवा कल्याण।

पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता Punjab Govt Suspends 25 Jail Officers in Crackdown

Punjab Officers Transferred: पंजाब सरकार का यह कदम भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। जेलों में सुधार, नशे की रोकथाम, और प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए उठाए गए ये कदम राज्य के विकास और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

Rohtak Husband Suicide Case. “छिपकर क्या देख रहे हो? लो… तसल्ली से देखो”. मगन की बेशर्म बीवी ने खुद भेजे अपने अश्लील वीडियो.! नया खुलासा||

More From Author

Balrampur Panchayat Scam:

बलरामपुर के बैजपुर में पंचायत घोटाला: प्रधान-सचिव ने फर्जी काम दिखा उड़ाए लाखों, भेजे गए जेल

Faridabad Couple Digital Arrest.

Faridabad Couple Digital Arrest. बुजुर्ग दंपती को किया Digital Arrest. मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 3 दिन रखा House Arrest. 30 लाख ठगे.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP