Firozabad Bike Stunt
Firozabad Bike Stunt में मोहब्बत सड़क पर लोट गई, अक्ल फुटपाथ पर बैठ गई — थाना लाइनपार क्षेत्र में एक लड़का बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहा है और लड़की पेट्रोल टैंक पर लेटी हंसी ठहाके लगा रही है। National Highway पर भारी वाहनों के बीच ये स्टंट वीडियो Viral हुआ तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां हवा में उड़ गईं। पुलिस अब Firozabad Bike Stunt करने वालों को ढूंढ रही है ताकि मोहब्बत का चालान कटे और बाकी को अक्ल आए कि सड़क रोमांस की जगह नहीं, जिंदगी की सड़क है।
👉 khabarilal.digital
Written by khabarilal.digital Desk
🚦 हाईवे पर मोहब्बत की रेस — हेलमेट गया तेल लेने
Firozabad Bike Stunt- फिरोजाबाद के थाना लाइनपार में मोहब्बत का नया रोमांच वायरल हुआ है। मीरा चौराहे पर National Highway, जहां लोग जिंदगी बचाने को सीट बेल्ट लगाते हैं — वहां साहबजी ने हेलमेट उतार फेंका, गर्लफ्रेंड को पेट्रोल टैंक पर लिटाया और निकल पड़े दुनिया को दिखाने कि ‘हम भी कुछ कर सकते हैं!’
वायरल वीडियो में लड़का मजे से बाइक दौड़ा रहा है — सिर पर हेलमेट नहीं, जिम्मेदारी तो खैर पहले ही जेब में नहीं थी। लड़की पेट्रोल टैंक पर ऐसे लेटी है जैसे कोई Roadside Resort हो। दोनों हंस रहे हैं, मजे ले रहे हैं और पीछे से भारी ट्रक वाला हॉर्न बजा रहा है — लेकिन इश्क के कान में कहां आवाज जाती है?
Firozabad Bike Stunt- रोमांस की जगह एक्सीडेंट फ्री!
National Highway पर जहां ट्रक, कंटेनर, बसें सेकंडों में ओवरटेक मार देती हैं, वहां साहबजी को कोई डर नहीं। लड़की पेट्रोल टैंक पर लेटी — अगर जरा सा ब्रेक मारा तो मोहब्बत सीधी डिवाइडर पर। बाइक की स्पीड क्या थी — किसी को नहीं पता, पर वीडियो ने साफ बता दिया कि ‘अक्ल की स्पीड जीरो थी।’
राहगीरों ने वीडियो बना लिया — अब मोहब्बत तो कुछ मिनट की थी, लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस की मोहब्बत जाग गई। SP City Ravi Shankar Prasad बोले — अपनी जान के साथ खेलने वालों पर कार्रवाई होगी। अब देखना है साहब पुलिस की मोहब्बत CCTV तक रहती है या चालान तक पहुँचती है?
सड़क पर स्टंट या मौत का ओपन डे?
UP में हेलमेट उतारना स्टाइल है, लड़की को बाइक पर खड़ा बिठाना Adventure है, पेट्रोल टैंक पर लिटाना Love Goals है — और फिर हादसा होना Breaking News है। फिरोजाबाद पुलिस को अब बाइक, बंदे और गर्लफ्रेंड तीनों की तलाश है — ताकि रोमांस का चालान बने और Viral Video वालों को लाइफटाइम ट्रॉफी मिले — ‘Smart Stunt Couple of the Year’!
Firozabad Bike Stunt-सवाल वही — सड़क सुरक्षा है या सर्कस?
सड़कें बनी हैं सफर के लिए, Stunt Show के लिए नहीं। लेकिन यहां मोहब्बत सड़क पर लुढ़कती है, हेलमेट अलमारी में लटकता है, ट्रैफिक नियम WhatsApp Status में पोस्ट होते हैं — और हादसे Breaking News बनते हैं। SP City ने चेतावनी दी है — अब ये जोड़ी हिरासत में आएगी, चालान कटेगा — लेकिन जब तक अक्ल नहीं खुलेगी, तब तक सड़कें ऐसी ही Honeymoon Spot बनी रहेंगी!
खबरीलाल की दो टूक। Firozabad Bike Stunt
National Highway पर प्यार करो, पर दिमाग साथ रखो। पेट्रोल टैंक पर मोहब्बत नहीं — पेट्रोल भरता है। हेलमेट बाल बिगाड़ देता है — पर दिमाग बचा लेता है। Viral Video बनाओ पर पहले बचकर चलो — वरना Viral होने से पहले ‘Final’ हो जाओगे!
