Bihar Election News: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव पर एक के बाद एक कई तीखे हमले किए. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को ‘नौवीं फेल’ कहकर निशाना साधा और कहा कि केवल कलम बांटने से शिक्षा का स्तर नहीं सुधरता।
प्रशांत किशोर ने अपने अंदाज में कहा – “तेजस्वी यादव युवाओं को कलम बांट रहे हैं. उसी कलम से दसवीं की परीक्षा पास कर लेते…ताकि युवा उन पर भरोसा करें. सामान्य परिवार के पढ़े-लिखे बच्चे 10-15 साल पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार हैं या मजदूरी कर रहे हैं…लेकिन यह नौवीं फेल नेता का बेटा बिहार का राजा बनना चाहता है.“
तेजस्वी के माता-पिता पर भी कटाक्ष Prashant Kishor Vs Tejashwi
Bihar Election News: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को भी आड़े हाथों लिया.
प्रशांत किशोर ने कहा – “तेजस्वी के माता-पिता (लालू और राबड़ी) दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रहे. फिर भी उनका बेटा नौवीं पास नहीं कर सका. यह दर्शाता है कि इनका शिक्षा के प्रति कितना लगाव है.”
Bihar Election News: Prashant Kishore Vs Tejaswi Yadav
पीके ने यह भी कहा कि अगर लालू यादव अपने परिवार से बाहर किसी अन्य योग्य नेता को सीएम उम्मीदवार घोषित करें..तो जन सुराज उनकी पार्टी आरजेडी का समर्थन करेगा.
कलम बांटने से नहीं, शिक्षा नीति से होगा बदलाव Prashant Kishor Vs Tejashwi
Bihar Election News: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के ‘युवा छात्र संसद’ कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि केवल कलम और कॉपी बांटने से शिक्षा नहीं मिलती. इसके लिए बेहतर स्कूल, शिक्षक और शिक्षा नीति की जरूरत है.
प्रशांत किशोर ने कहा – “बिहार में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए ठोस नीतियां चाहिए.. ना कि दिखावटी कदम..”
Bihar Election News: बिहार बदलाव यात्रा में प्रशांत किशोर का तंज, बोले- तेजस्वी कलम बांट रहे हैं, पहले 10वीं पास करें
उदवंतनगर और संदेश में बिहार बदलाव सभा Prashant Kishor Vs Tejashwi
Bihar Election News: जन सुराज पार्टी बनाने वाले राजनीति के धुरंधर प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत भोजपुर के उदवंतनगर और संदेश प्रखंड में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. उदवंतनगर के उज्जैन टोला मैदान और संदेश के बचरी गांव में आयोजित सभाओं में उन्होंने बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी पर जोर दिया.
प्रशांत किशोर ने जनता के बीच कहा – “पिछले तीन सालों से मैं बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं…बच्चों के पास न तो कपड़े हैं, ना चप्पल… कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा…लालू जी से सीखिए…जिनका बेटा नौवीं फेल है, फिर भी वे उसे बिहार का राजा बनाना चाहते हैं”
अशोक चौधरी पर भी साधा निशाना Prashant Kishor Vs Tejashwi
Bihar Election News: प्रशांत किशोर ने जेडीयू नेता अशोक चौधरी पर भी तंज कस. जो हाल ही में 56 साल की उम्र में बिना परीक्षा दिए प्रोफेसर बने हैं.
पीके ने निशाना साधते हुए कहा – “जहां क्लर्क बनने के लिए भी परीक्षा देनी पड़ती है…वहां अशोक चौधरी बिना परीक्षा प्रोफेसर बन गए…यह इसलिए क्योंकि उन्हें पता है कि नवंबर के बाद उनकी राजनीति खत्म होने वाली है”
Bihar Election News: प्रशांत किशोर को तेजस्वी का जवाब- बुरा नहीं लगता. मैं खिलाड़ी हूं
तेजस्वी का जवाब: ‘मैं खिलाड़ी हूं, फेल कहने से बुरा नहीं लगता’ Prashant Kishor Vs Tejashwi
Bihar Election News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने एक पॉडकास्ट में कहा था- “मुझे ‘नौवीं फेल’ कहे जाने से कोई दबाव नहीं महसूस होता…क्योंकि मैं एक खिलाड़ी हूं”… हालांकि आरजेडी ने उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन प्रशांत किशोर लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.
बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
Bihar Election News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग अपने लेवल पर इस चुनाव की तैयारी कर रहा है. वोटर्स सूची से लेकर बूथ स्तर तक की तैयारी चल रही है. बिहार में बैठकों का दौर भी चल रहा है. उम्मीद है आने वाले सितंबर महीने में बिहार में चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है. खबर ये भी आ रही है कि चुनाव आयोग 30 सितंबर तक मतदाता सूची जारी करेगा. ऐसे में चुनाव की अधिसूचना अक्टूबर के पहले ह्फ्ते में भी जारी हो सकती है. अधिसूचना जारी होने के करीब 1 महीने बाद चुनाव शुरू होंगे. हालांकि चुनाव कितने चरण में होंगे..ये कह पाना अभी मुश्किल है.