 
                  उत्तर भारत के कई राज्यों को मिला गर्मी से छुटकारा, बारिश ने चेहरों पर लौटाई मुस्कान
Chandigarh : हिमाचल की राजधानी शिमला दोपहर से मौसम का मिज़ाज कुछ बिगड़ने लगा था. जिसके बाद शाम होते-होते बारिश के साथ कुछ देर के लिए ओले भी पड़ते दिखाई दिए. Shimla का मौसम खराब होने के बाद शाम होते ही अंधेरा सा छा गया था. साथ ही हिमाचल से लगे Chandigarh, Kalka और Panchkula में भी Dusty Weather ने कुछ देर तक लोगों को परेशान किया. लेकिन कुछ देर के बाद बारिश होने लगी और मौसम सुहावना हो गया है.
हिमाचल के कई ज़िलों में Orange Alert
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने Una, Hamirpur, Shimla, Mandi, Solan और Chamba जैसे जिलों में तेज बारिश के साथ तूफान और आसमानी बिजली गिरने का Orange Alert जारी किया था. मौसम विभाग की मानें तो इन सभी जिलों में 40-50 km per hour की रफ्तार से तूफान की भी संभावना जताई गई थी. और बाकि के जिलों में Yellow Alert की चेतावनी दी गई थी. अब जब बारिश हो ही गई है तो इन सभी ज़िलों में गर्मी से राहत मिल गई है क्योंकि बीते एक दिन से आसमान में छाए बादलों से तापमान में काफी गिरावट आई है. पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं समतल इलाकों में भी बारिश से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.
Haryana-Punjab में भी बदला मौसम का मिज़ाज
हिमाचल से सटे पंजाब और हरियाणा के भी आज कुछ इलाकों में बादलों की तेज़ गड़गड़ाहट के साथ ज़ोरदार बारिश हई. शाम होते ही पहले धूल भरी आंधी से मौसम का मिज़ाज बिगड़ा और फिर अंधेरा होते-होते बारिश की आहट से मौसम खुशगवार हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो तीन दिन Haryana-Punjab के कुछ इलाकों में इसी तरह का मौसम रहने वाला है जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और Heat Wave से राहत ज़रूर मिलेगी.

 
         
         
         
        