Vridavan Murder Case

🔪 वृंदावन में प्रेम की चार्जिंग से हत्या की शॉर्ट सर्किट — पति ने प्रेमी का गला चाकू से ‘डिस्कनेक्ट’ कर दिया

Vrindavan murder केस ने यूपी पुलिस को भी चौंका दिया। पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज़ पति ने ई-रिक्शा चालक राजू को पहले शराब पिलाई, फिर चाकू से गला रेत दिया। घटना देवराहा बाबा घाट की है, जहां ‘लव अफेयर’ की स्क्रिप्ट को खून से लिखा गया।

✍️ Written by: Khabrilal.Digital Desk

जब ‘चार्जिंग प्वाइंट’ बना लव पॉइंट

ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग होती थी, लेकिन पत्नी की भावनाएं भी लगातार ‘ओवरचार्ज’ हो रही थीं। मप्र से आया राजू, बैटरी तो चार्ज कराता था, लेकिन घरवाली के दिल का करंट भी झेल रहा था। और ये करंट इतना हाई वोल्टेज निकला कि पति का दिमाग ही फ्यूज हो गया।

जब ‘चार्जिंग’ के बहाने पत्नी की ‘बैटरी’ फुल हो गई> Vrindavan Murder

चार जून को पति रवि ने जब पत्नी को राजू के साथ रोमांचक ‘LIVE शो’ में रंगे हाथ पकड़ लिया। पत्नी को ई-रिक्शा वाले के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति के दिल में तो 440 वोल्ट करंट दौड़ गया – उसके बाद पति ने भी चाकू को “डीप चार्जिंग मोड” में डाल दिया।

 फौरन एक प्लान बनाया, और राजू को शराब के बहाने ऐसे बुलाया, जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ा हो। फिर जो हुआ वो दर्दनाक था। आरोपी ने पहले राजू को खूब शराब पिलाई, फिर उसका गला रेत दिया – जैसे भक्ति काल में कविता नहीं, खून बहता हो।
अब पति को पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन गांव में लोग पूछ रहे हैं –लेकिन चार्जिंग के किस्से की हर तरफ चर्चा हो रही है।

पुलिसिया जांच में ‘ढक्कन’ बना सुराग> Vrindavan Murder

Vridavan Murder Case
Vridavan Murder Case

पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल का ढक्कन मिला। इससे शुरू हुआ सवाल-जवाब का ऐसा सिलसिला कि CCTV ने बक-बक बंद कर दी। CCTV में आरोपी की शराब खरीदते फुटेज मिली – और उसी से खुल गई इस क्राइम थ्रिलर की कहानी।
पूछताछ में आरोपी पहले ‘UPSC इंटरव्यू मोड’ में गया – इतना घुमा-फिरा कर जवाब दिया कि पुलिस भी कनफ्यूज!
लेकिन फिर CCTV क्लिप ने उसकी “Scripted Honesty” फाड़ दी – और वो कबूलनामे के बम फोड़ बैठा।
अब वृंदावन थाने के बाहर बोर्ड लगने वाला है – “क्राइम करना है तो ढक्कन साथ ना छोड़ें!”

वृंदावन की धरती अब रास की नहीं, रक्त की लीला बन गई है> Vrindavan Murder

जहां कभी राधा-कृष्ण के प्रेम के गीत गूंजते थे, वहां अब ‘प्रेम त्रिकोण’ की चाकूधारी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।
ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने आया था राजू, लेकिन गलती से किसी और का दिल ओवरचार्ज कर गया!
अब वृंदावन की गलियों में भक्ति नहीं, ‘ब्लैक डियर’ जैसी सीरीज की चर्चा हो रही है।
हर घर में सवाल है – “अगर चार्जिंग से इतना कुछ हो सकता है, तो EV क्रांति के बाद समाज का क्या होगा?”

Vridavan Murder Case
Vridavan Murder Case

जिन गलियों में कान्हा की मुरली बजती थी, वहां अब मर्डर मिस्ट्री का बैकग्राउंड स्कोर बज रहा है।

संवाददाता-अमित शर्मा,मथुरा

More From Author

All India Rainfall Alert.

All India Rainfall Alert. शहर-शहर बर्बादी का कहर, कहीं फटा बादल, कहीं गिरी बिजली. कहीं घरों में घुसा पानी तो कहीं Landslide. जानिए अपने शहर का हाल.

Shri Bhagwat Katha: Vrindavan

वृंदावन में साध्वी सत्यप्रिया की श्रीमद् भागवत कथा: भक्ति रस और विनम्रता का अमृत संदेश

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP