All India Rainfall Alert.

All India Rainfall Alert. शहर-शहर बर्बादी का कहर, कहीं फटा बादल, कहीं गिरी बिजली. कहीं घरों में घुसा पानी तो कहीं Landslide. जानिए अपने शहर का हाल.

All India Rainfall Alert. मॉनसून की शुरुआती बारिश के बाद बर्बादी के मंजर. Kedarnath हाईवे पर Landslide, मुश्किल से बची जान. 23 राज्यों में 2 दिन का Orange Alert.

New Delhi : देश के ज्यादातर राज्यों में इस साल Monsoon समय से पहले दस्तक दे चुका है. राजधानी दिल्ली को छोड़ कर इस वक्त लगभग सभी राज्यों में उम्मीद से ज्यादा बारिश हो रही है. मौसम विभाग का दावा है कि अब तक सामान्य से 12.3% ज्यादा बारिश हो चुकी है. गुरुवार 26 जून तक देश में 134.3 मिमी होनी चाहिए थी लेकिन हुई उससे ज्यादा. अब तक कुल 146.6 mm हो चुकी है.

उत्तराखंड के मुनकटिया में लैंडस्लाइड

All India Rainfall Alert.

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते Kedarnath Highway पर मुनकटिया इलाके में लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया. पहाड़ से लगातार रास्ते पर पत्थर और मलबा गिर रहा है. SDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. राहत बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को जंगल के वैकल्पिक रास्तों से सुरक्षित निकालने में जुटी हैं.

हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल

All India Rainfall Alert.

तो वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां इस बार मॉनसून की बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है जिससे मौतों का आकड़ा भी बढ़ने लगा है. हिमाचल के कुल्लू जिले में बादल फटने से अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 से ज्यादा लापता हैं. बुधवार को कुल्लू के सैंज, गढ़सा, मनाली, कांगड़ा और धर्मशाला में बादल फटे थे, जिससे हिमाचल में तो तबाही के मंजर दिखे ही. साथ ही पहाड़ी इलाके से हरियाणा की ओर आने वाली नदियों में भी पानी का रौद्र रूप देखने को मिला.

जम्मू में 3 मौत, गुजरात में भी तबाही

वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जैसे जिलों में भी तेज बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से 2 बच्चों समेत 3 की मौत हो गई. महाराष्ट्र के बाद गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और नवसारी में भी बीते 2 दिन से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. सूरत और अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो देश के सभी राज्यों में आज भी भारी बारिश का अनुमान है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल जैसे कुछ राज्यों में बारिश का Orange Alert है.

कहीं पहली बारिश, तो कहीं भारी तबाही
  • Rajasthan के बाड़मेर में गुरुवार रात मानसून सीजन की पहली बारिश हुई.
  • भीलवाड़ा में गुरुवार हुई तेज बारिश से तापमान में आई गिरावट.
  • MP के सतना में पेड़ पर बिजली गिरने का Video Record हुआ.
  • जबलपुर में 20 मिनट की तेज बारिश में घरों में पानी घुस गया.
  • Bihar के मुंगेर में गुहिया नदी पर बना अस्थाई डायवर्सन तेज बहाव में बहा.
  • Himachal के पांच जिलों में बादल फटने से मची भारी तबाही.
  • मनाली में गुरुवार को बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया.
  • पहाड़ी राज्य की कई सड़कों को बारिश के बाद भारी नुकसान पहुंचा है.
  • Haryana के कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा.
  • Gujrat के नवसारी के चिखली में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात.
  • Uttrakhand का सोनप्रयाग-मुनकटिया रोड बंद हो गया है.
  • केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को NDRF के जवानों ने रेस्क्यू किया.
अगले 2 दिन तेज बारिश का Alert

All India Rainfall Alert.

मौसम विभाग से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन देश के 23 राज्यों पर भारी पड़ने वाले हैं. जिन 23 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है उनमें जम्मू-कश्मीर, Punjab, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, UP, MP, छत्तीसगढ़, Orrisa, झारखंड, Bihar, Kerala, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, Sikkim, अरुणाचल प्रदेश, Assam, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और Tripura शामिल हैं.

Haryana Punjab SYL Dispute. SYL पर केंद्र सरकार की बड़ी पहल. सैनी और मान को दिल्ली बुलाया. 10 जुलाई की बैठक में सुलझेगा 46 साल पुराना विवाद?

More From Author

Ration Dealer Scam in Firozabad

फिरोजाबाद में राशन नहीं, सिर्फ अंगूठा चाहिए डीलर को! जनता भूखी, पर्ची फटी और सिस्टम सोता रहा!

Vridavan Murder Case

🔪 वृंदावन में प्रेम की चार्जिंग से हत्या की शॉर्ट सर्किट — पति ने प्रेमी का गला चाकू से ‘डिस्कनेक्ट’ कर दिया

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP