Diljit Dosanjh Controversy.

Diljit Dosanjh Controversy. पाकिस्तानी Hania Amir के साथ काम करके फंसे दिलजीत. Mika बोले ‘देश से माफी मांगो’.

Diljit Dosanjh Controversy. ‘सरदार जी 3’ विवाद पर क्या बोले दिलजीत.? किसी ने की बहिष्कार की मांग, तो जस्सी बोले सबको बैन करो.

Chandigarh : कहते हैं कला किसी सरहद, किसी सीमा की मोहताज नहीं होती. एक ज़माना था जब सुर कोकिला लता मंगेश्कर के चाहने वाले भारत से लेकर पाकिस्तान तक, दुनिया के हर कोने में फैले हुए थे. लेकिन आज अगर एक भारतीय कलाकार किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम कर ले तो हंगामा खड़ा हो जाता है.

सरदार जी-3 को लेकर मचा घमासान

Diljit Dosanjh Controversy.

पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी-3’ को लेकर ज़बरदस्त तरीके से विवादों में घिर चुके हैं. देश भर में दिलजीत की आलोचना हो रही है. कोई उनके बॉयकॉट की बात कर रहा है तो कोई उन्हे इंडस्ट्री से बाहर निकाल देना चाहता है. कुछ फिल्म को देश में रिलीज़ न होने देने की बात कर रहे हैं तो कुछ पंजाबी सिंगर को आने वाली फिल्मों तक से भी निकलवाने की बात कर रहे हैं.

क्या है विवाद की वजह?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हर दिल अज़ीज़ पंजाबी सिंगर से आखिर देशवासियों को अचानक क्या दिक्कत हो गई है. तो सुनिए… Diljit आने वाली फिल्म Sardar Ji-3 में उनके साथ एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किया गया है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया से लेकर तमाम टीवी चैनलों तक, एक्टर के बहिष्कार की मांग हो रही है. एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हे इंडस्ट्री से बाहर निकालने पर उतारू हैं.

Diljit Dosanjh ने तोड़ी चुप्पी

Diljit Dosanjh Controversy.

पिछले दो दिनों से मचे घमासान के बीच अब पहली बार खुद Diljit Dosanjh ने अपनी चुप्पी तोड़ी है… मीडिया से बात करते हुए Punjabi Actor Diljit ने कहा कि “जब हमनें फिल्म की शूटिंग की तब तक सब कुछ ठीक था. हमने फिल्म की शूटिंग फरवरी में की थी और उस वक्त हालात बिलकुल सामान्य थे. हां उसके बाद बहुत सारी चीजें हुईं जो हमारे कंट्रोल में नहीं थीं. इसलिए प्रोड्यूसर्स ने फैसला लिया कि अब ये फिल्म भारत में नहीं लगेगी तो इसे ओवरसीज में रिलीज किया जाएगा. Film Producers का फिल्म बनाने में बहुत पैसा लगा है. जब फिल्म बन रही थी तब ऐसा कोई माहौल नहीं था”.

पूर्व मैनेजर भी बचाव में उतरीं

Diljit Dosanjh Controversy.

इसी के साथ दिलजीत की पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने भी खुल कर अपनी राय रखते हुए पंजाबी एक्टर का समर्थन किया है. सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस विवाद को ‘गलत और दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. उन्होंने लिखा कि “दिलजीत ने हमेशा अपनी कला से प्यार और भाईचारे को बढ़ावा दिया है. फिल्म की शूटिंग उस वक्त पूरी हो चुकी थी जब India-Pakistan के बीच संबंध इतने तनावपूर्ण नहीं थे”. इसी के साथ सोनाली ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म छोटे बजट में बनाई गई है और इसका नुकसान सीधे उन परिवारों पर पड़ेगा जो इससे आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं.

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का मिला साथ

Diljit Dosanjh Controversy.

‘सरदार जी-3’ को लेकर हो रहे विरोध के बीच पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने भी दिलजीत का समर्थन किया और अपनी राय रखी. पंजाबी सिंगर ने कहा है कि “सिर्फ इसलिए विरोध कर रहे हैं कि उनकी फिल्म में Pakistani Actors हैं.? चलो मान लिया ये देशभक्ति हैं और मैं आपकी देशभक्ति की सराहना करता हूं… लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के 80% गाने पाकिस्तानी हैं? कभी संगीत चुराया गया, कभी बोल चुराए गए, कभी पूरा का पूरा गाना चुराया गया या पाकिस्तानी सिंगरों से गवाया गया. अब बताओ, उन गानों का क्या करेंगे? अगर बैन करना है तो जितने भी Pakistani गाने हैं उन सबको YouTube और Spotiffy से डिलीट करो. बैन करना है तो सबकुछ बैन करो. आप सिर्फ एक आर्टिस्ट का विरोध को कैसे बैन कर सकते हो?”.

मीका ने कहा माफी मांगो!

Diljit Dosanjh Controversy.

देशभर में हो रहे विवाद को देखते हुए पंजाबी सिंगर दिलजीत को समझाने के लिए दूसरे पंजाबी सिंगर मीका ने भी प्रयास किया और कहा “छोटा सा शब्द है माफी… देश से माफी मांगो और विवाद को खत्म करो. देश से बड़ा कुछ नहीं होता”. आपको बता दें अमर हुंदाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार जी-3’ भारी विरोध को देखते हुए अब India में रिलीज नहीं होगी. फिल्म को 27 जून को तमाम विदेशी सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.

Golden Era With Dev Anand. प्यार सुरैय्या से, शादी कल्पना से… क्यों Supreme Court ने लगाया Dev Anand के काले कपड़े पहनने पर बैन? Pura Safarnama

More From Author

Moradabad girl beating case

“Moradabad: बच्ची की आंख फोड़ने वाली ‘टीचर मैडम’ आज़ाद, FIR के बाद भी पुलिस मौन!”

Mathura Jagannath Rath Yatra और Moharram को लेकर प्रशासन अलर्ट

जब जगन्नाथ और मोहर्रम आमने-सामने हों, तब डीएम-एसएसपी खुद निकलते हैं मार्च पर! |

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP