
Punjab Roadways के ड्राइवर ने HRTC के ड्राइवर को जड़ा थप्पड़… सड़क पर हुआ High voltage drama
Chandigarh : रोडवेज़ बसों को लेकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार नया विवाद Chandigarh-Dharamshala Hi-way पर नंगल में हो गया जहां हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम यानी HRTC और Punjab Roadways के ड्राइवर और कंडक्टरों में आपस में लात घूंसे चल गए. ये लड़ाई इतनी ज़बरदस्त थी कि आसपास देखने वालों की भीड़ लग गई और हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. खबरों की मानें तो छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर थप्पड़ और मुक्कों की बरसात कर दी. इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया और मामला शांत करवाया.
Himachal Roadways की बस में सवार यात्रियों की मानें तो उनकी बस का ड्राइवर जब Nangal Bus Stand में पर्ची कटवा रहा तभी पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने चलती बस से HRTC के ड्राइवर को थप्पड़ लगा दिया. HRTC के बस कंडक्टर कुलदीप कुमार के मुताबिक उनकी बस रोजाना यहां काउंटर पर लगती है. रोज़ की तरह गुरुवार को भी जब पर्ची कटवाई जा रही थी तो पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने हिमाचल के ड्राइवर को बिना किसी मतलब थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और लोगों ने वीडियो बना कर तेज़ी से वायरल भी करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ सड़क पर हो रहे तमाशे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और कई घंटों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. महीने भर से चल रही दोनों राज्यों की कलह न जाने कब जाकर शांत होगी लेकिन इन सब के बीच मुसाफिरों की परेशानी ज़रूर बढ़ती जा रही है जिसपर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों यानि Bhagwant Mann और Sukhvinder Singh Sukhu को गंभीरता से संज्ञान लेना होगा.