Punjab : Akali leader and Ex Minister Bikram Majithia arrested in DA case
Punjab Bikram Majithia Arrest: 7 दिन की पुलिस रिमांड में बिक्रम मजीठिया… सियासी तूफान…SAD और AAP में जबर्दस्त घमासान
Punjab Bikram Majithia Arrest: पंजाब में भारी हलचल मची हुई है। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर लीडर और एक समय के दबंग और तेजतर्रार मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया। मजीठिया के खिलाफ जांच के सिलसिले में अमृतसर से लेकर चंडीगढ़ तक छापेमारी की।
बुधवार सुबह (25 जून) विजिलेंस ने बिक्रम सिंह मजीठिया पर ये बड़ी कार्रवाई की। अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित आवासों पर छापेमारी करते हुए मजीठिया को पहले हिरासत में लिया…फिर गिरफ्तार कर लिया। ये पूरी कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई है।
गिरफ्तारी से पहले मजीठिया का संदेश
Punjab Bikram Majithia Arrest: हिरासत और फिर गिरफ्तार किए जाने से पहले बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी पत्नी और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अपने बेटों को गले लगाते हुए कहा, “बापू जा रहा है, तुम शेर पुत हो, तगड़े रहो, डरना नहीं।” इसके बाद विजिलेंस टीम बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर से मोहाली ले गई।
मजीठिया का आरोप: ‘AAP सरकार की साजिश‘
Punjab Bikram Majithia Arrest: बिक्रम मजीठिया ने अपने खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। मजीठिया ने कहा, “यह कार्रवाई भगवंत मान और केजरीवाल के इशारों पर हो रही है। मेरे खिलाफ झूठे मामले बनाए जा रहे हैं।” मजीठिया ने दावा किया कि विजिलेंस ने उनके अमृतसर आवास पर जबरन प्रवेश किया और प्रेस को अंदर आने से रोका गया। उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करवाकर इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताया और कहा, “मैं पंजाब और पंजाबियों के लिए आवाज उठाता रहूंगा।”
विजिलेंस का बिग एक्शन: 50+ अफसर, 26 जगहों पर छापे
Punjab Bikram Majithia Arrest: पंजाब विजिलेंस ने सुबह-सुबह मजीठिया के अमृतसर आवास पर 50 से अधिक अधिकारियों के साथ छापेमारी की। उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर भी एक टीम ने तलाशी ली। पंजाब सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत मादक पदार्थों के व्यापार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई। विजिलेंस और पंजाब पुलिस ने मिलकर अमृतसर सहित 26 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

हरसिमरत बोलीं- AAP के पापों का होगा हिसाब!
Punjab Bikram Majithia Arrest: शिरोमणि अकाली दल की सांसद और मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर बादल ने इस कार्रवाई को ‘इमरजेंसी की याद’ करार दिया। हरसिमरत कौर ने X पर लिखा, “25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए इमरजेंसी लगाई थी। आज भगवंत मान उसी रास्ते पर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मजीठिया को AAP सरकार की पोल खोलने की सजा दी जा रही है। हरसिमरत ने चेतावनी दी, “2027 के बाद तुम्हारे पापों का हिसाब यहीं होगा। हम सच्चाई की आवाज को दबने नहीं देंगे।”
अकाली दल का बयान: ‘विपक्ष को चुप कराने की कोशिश’
Punjab Bikram Majithia Arrest: शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने कहा, “जब भी विपक्ष सरकार के खिलाफ सवाल उठाता है, ऐसी कार्रवाइयां की जाती हैं।” उन्होंने विजिलेंस की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित खाली आवास पर भी जबरन तलाशी ली गई।
क्या है ड्रग्स से जुड़ा ये पूरा मामला?
Punjab Bikram Majithia Arrest: बिक्रम सिंह मजीठिया दिसंबर 2021 से NDPS एक्ट के तहत मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में जांच के दायरे में हैं। पंजाब सरकार का दावा है कि विजिलेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई नशीले पदार्थों के व्यापार से जुड़े धन की तलाश के लिए की गई। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति का मामला भी इस कार्रवाई का आधार है।

पद का दुरुपयोग कर करोड़ों बनाए
Punjab Bikram Majithia Arrest: विजिलेंस का जांच के आधार पर दावा है कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंत्री रहते हुए पद का दुरुपयोग कर 540 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति बनाई। मंत्री बनने से पहले और बाद में संपत्ति का काफी बड़ा फर्क है। आरोप है कि मजीठिया द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खातों में 161 करोड़ रुपये की नकदी का लेन-देन हुआ…इस केस में विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से हर तरह के लेन-देन की जांच की जा रही है…SIT की जांच से स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि यह फंड मजीठिया के कंट्रोल वाली सराया इंडस्ट्रीज के खाते में जमा की गई ड्रग मनी से संबंधित हैं।
मजीठिया की चेतावनी: ‘आगे टकराएंगे‘
Punjab Bikram Majithia Arrest: गिरफ्तारी से पहले मजीठिया ने भगवंत मान को चेतावनी दी, “ध्यान रखना, आगे टकराएंगे जरूर।” उन्होंने कहा कि AAP सरकार कानून का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन वे पंजाब के लोगों की आवाज को दबने नहीं देंगे। पंजाब विजिलेंस ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार (25 जून) को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। अगले दिन गुरुवार (26 जून) को मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया…जहां से अदालत ने उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेजा है।
ये खबर भी पढ़ें- पंजाब का वो ‘जुल्मी’…जिसने पहाड़ के नौजवान के 15 साल खा लिए!
Punjab Uttarakhand News: पंजाब से 15 साल बाद ‘आजादी’… इस नौजवान की कहानी जानेंगे तो हिल जाएंगे
