Iran Israel Ceasefire Exclusive.

Iran Israel Ceasefire Exclusive. मैं India से बहुत प्यार करती हूं और Trump के साहस को सलाम करती हूं’. नेतन्याहू के कट्टर विरोधी शेली ताल मेरोन को सुनिए…..

Iran Israel Ceasefire Exclusive. इज़रायल की विपक्षी नेता शेली की Iran को फटकार. India-America की तारीफ में पढ़े कसीदे. कहा ‘हम अपनी सरकार के साथ’.

New Delhi : Iran Israel Ceasefire के बाद इजराइल की विपक्षी पार्टी येश अतीद की सांसद शेली ताल मेरोन का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होने भारत और अमेरिका की जमकर तारीफ की है और दुश्मन देश ईरान को लताड़ लगाई है. उन्होने कहा है कि ईरान इज़रायल की बीच हो रही जंग रुकवाने में भारत अच्छा मध्यस्थ होता… शेली ने American President Donald Trump को बहादुर बताया और कहा गाजा की लड़ाई हमारे लिए एक जख्म की तरह है. Shelly Tal Meron कहती हैं कि ईरान, इजराइल के अस्तित्व के लिए खतरा है. उससे जंग जरूरी थी. हम इज़रायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के कट्टर विरोधी हैं, लेकिन अपने देश और दुनिया को बचाने के लिए हम इस जंग के पक्ष में हैं. ईरान को सबक सिखाना ज़रूरी था, राजनीति अलग है और देश अलग. हमारी पार्टी ईरान मुद्दे पर PM बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हैं.

Iran Israel Ceasefire Exclusive.

Shelly Tal Meron के इंटरव्यू की बड़ी बातें.

  1. मुझे लगता है दोनों देशों के बीच सीजफायर का फैसला सही था.
  2. हमने सारे military targets हासिल कर लिए हैं. लेकिन हम आगे के लिए सतर्क रहेंगे.
  3. ईरान एक झूठा देश रहा है. उसने न्यूक्लियर बम को लेकर पूरी दुनिया को गुमराह किया.
  4. हम उम्मीद करते हैं कि ईरान फिर से न्यूक्लियर बम बनाने की कोशिश न करे.
  5. ईरान अब भी हमारी तरफ मिसाइल फायर कर रहा है. बदले में हम उसका जवाब दे रहे हैं.
  6. हमारे घरों में आकर ईरानी मिसाइलें गिरी हैं. हमने 12 दिन तक युद्ध लड़ा जो जायज़ था.
  7. ईरान न्यूक्लियर बम हासिल करने की कोशिश कर रहा था. उसके पास बैलिस्टिक मिसाइल पहले से हैं.
  8. अगर उसने न्यूक्लियर बम बना लिया तो वो इजराइल के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा.
  9. मैं ईरान के लोगों से कहना चाहती हूं कि हमारी आपसे कोई लड़ाई नहीं है.
  10. हमारी लड़ाई ईरान की धार्मिक तौर पर कट्टर सरकार से है.
  11. हम उम्मीद करते हैं कि ईरान में जल्द लोकतंत्र बहाल हो.
  12. ईरान के खिलाफ पूरा इजराइल एकजुट है. हम लड़ाके और मजबूत हैं.
  13. हमें पता है कि ईरान इजराइल का अस्तित्व मिटाना चाहता है.
  14. हमें शांति में रहना पसंद है लेकिन इस तरह के ऑपरेशन और युद्ध की आदत भी है.
हम लोग ये सुनिश्चित करेंगे कि ईरान कभी एटम बम न बना पाए… दुनिया और इज़रायल को सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ भी करने को तौयार हैं.

Iran Israel Ceasefire Exclusive.

भारत और अमेरिका को लेकर क्या बोलीं शेली?

  1. I Love India. मैं भारत में रही भी हूं और टेक कंपनीज के साथ काम किया है. मैं भारत के लोग और उनकी संस्कृति को मानती हूं.
  2. Donald Trump जो कर रहे हैं बिलकुल सही है. न्याय करने के लिए आपको कुछ मजबूत फैसले लेने पड़ते हैं.
  3. मुझे नहीं लगता कि America किसी भी जंग में शामिल होना चाहता है.
  4. अगर आपके सामने कट्टर विचारधारा के लोग हैं तो आपको पास जंग के सिवा कोई ऑपशन नहीं बचता.
  5. मैं Trump की बहादुरी का सम्मान करती हूं क्योंकि वो हमारे साथ खड़े हुए.
  6. Trump ने India-Pakistan की भी मदद की. पूरी दुनिया और इजराइल को शांति चाहिए.
  7. हम सिर्फ अपने देश को सुरक्षित रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई मजबूर करे तो जवाब देना भी जानते हैं.

Iran Israel War Exclusive. मैं हॉस्टल में सो रही थी, अचानक बम फटा. बाहर देखा तो… हरियाणा की बेटी ने बताया आंखों देखा हाल.

More From Author

Punjab Uttarakhand News

Punjab Uttarakhand News: पंजाब से 15 साल बाद ‘आजादी’… इस नौजवान की कहानी जानेंगे तो हिल जाएंगे

ED Action in Himachal

ED Action in Himachal: हिमाचल के ड्रग कंट्रोल अधिकारी पर ईडी का एक्शन… करप्शन का होगा खुलासा…फंदे में आएंगे बड़े-बड़े?

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP