Free Treatment In Haryana. सरकारी अस्पतालों में Free इलाज… कुरुक्षेत्र में CM का ऐलान. आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे अस्पताल. फीडबैक के लिए बनेगी कमेटी.
Kurukshetra: हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने 25 जून को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बहुत बड़ा ऐलान किया है. सीएम सैनी ने गांव किशनपुरा में कहा कि 15 अगस्त से प्रदेश के हर जिला मुख्यालय के एक सरकारी अस्पताल में सभी बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही Ayushman Bharat Scheme के तहत ऐसा होगा और इसके लिए अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

सीएम के बयान की बड़ी बातें
- हर जिला मुख्यालय के एक सरकारी अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज मुफ्त होगा. ये सुविधा स्वतंत्रता दिवस से सभी जिलों में शुरू होगी.
- मरीजों को PGI Chandigarh या फिर उच्च स्तरीय अस्पताल में रेफर करने के लिए हर अस्पताल में एक कमेटी बनेगी जो रेफरल की प्रक्रिया को सुचारू करेगी.
- मरीजों को Ayushman Bharat Scheme के तहत भी इलाज मिलेगा जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पहले से उपलब्ध है.
CM सैनी ने कहा कि लाडवा की जनता के समर्थन से वे MLA से Chief Minister बने हैं. लाडवा में 110 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं और अधिकारियों को जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बता दें इससे पहले Haryana CM Saini ने 18 अक्टूबर 2024 से सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों kidney patients के लिए मुफ्त dialysis services शुरू की थी. जिससे हर मरीज को कम से कम 20 से 25 हज़ार रुपये मासिक खर्च की बचत हो रही है.
