Iran Israel War Exclusive.

Iran Israel War Exclusive. मैं हॉस्टल में सो रही थी, अचानक बम फटा. बाहर देखा तो… हरियाणा की बेटी ने बताया आंखों देखा हाल.

Iran Israel War Exclusive. ईरान से लौटी MBBS स्टूडेंट की आखोंदेखी कहानी… ‘Hostel के बाहर बम फटा, मुश्किल से बची जान. देश लौटे तो चेहरे पर लौटी मुस्कान’.

Chandigarh : Iran Israel War के बीच हरियाणा के फरीदाबाद की MBBS Student सानिया सुरक्षित अपने घर लौट आई हैं. 23 साल की Sania Zehar ईरान की Tehran University of Medical Sciences में मेडिकल की पढ़ाई करने गई थीं. लेकिन वहां के बिगड़ते हालातों के बीच उन्हे अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर स्वदेश लौटना पड़ा. भारत वापस आने के बाद उन्होने जिस तरह के हैरतअंगेज़ खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं. सानिया ने ईरान में लगातार हो रहे बम धमाके और हॉस्टल खाली करने के अपने भयावह Experience को शेयर किया है जिससे किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं.

मेडिकल स्टूडेंट ने सुनाई आपबीती

Iran Israel War Exclusive.

  • 13 जून की रात मेरी जिंदगी की सबसे खौफनाक रात थी. मैं अपने हॉस्टल में सो रही थी कि तभी रात करीब 3.30 बजे एक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरी बिल्डिंग हिल गई.
  • बाहर देखा तो लोग खून से लथपथ चीखते हुए भाग रहे थे. गाड़ियों और इमारतों में भयानक आग लगी थी. हमें पता चला कि Israel ने हमला किया है.
  • हॉस्टल पर बम गिरने से छात्रों में दहशत फैल गई थी. हर तरफ आग ही आग लगी थी. मैंने अपने परिवार को फोन किया. ऐसा लगा था जैसे ये मेरी last call होगी.
  • Internet shutdown की वजह से परिवार से संपर्क टूट गया… Hostel की लड़कियां दिन-रात रोती रहती थीं. पहली दो रातें हम सबने जागकर काटीं थीं.
  • 15 जून को मैं अपनी दोस्त के साथ Qom city पहुंची जहां पता चला कि उनके hostel पर फिर से हमला हुआ है. उस दौरान हम एक दोस्त के घर रुके थे.

भारतीय दूतावास ने की छात्रों की मदद

Iran Israel War Exclusive.

  • Iran Israel के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए Indian Embassy ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए जिन पर सानिया और उनकी सहेलियों ने संपर्क किया.
  • WhatsApp Group के जरिए उन्हे लगातार अपडेट मिलते रहे. 17 जून तक उन्हें Qom में एक होटल में रखा गया.
  • 19 जून को छात्रों को Mashhad Airport पहुंचाया गया जहां से 21 जून को स्पेशल विमान से छात्र सुरक्षित दिल्ली पहुंचे.
  • सानिया ने बताया कि परिवार को देखते ही उनकी आखों में आंसु आ गए. देश वापस आने की खुशी वो शब्दों में बयान न कर सकीं.
क्या है विदेश में पढ़ाई की मजबूरी?

Iran Israel War Exclusive.

जंग के बीच सुरक्षित भारत लौटीं सानिया ने बताया कि भारत में Medical College Fees इतनी ज्यादा है कि आम परिवार के बच्चों को मजबूरी में विदेशी यूनिवर्सिटियों का रुख करना पड़ता है. सरकार को इस बारे में ज़रूर सोचना चाहिए. आपको बता दें सानिया के पिता मंज़र अब्बास एक डाई-कास्टिंग कंपनी चलाते हैं. मां गृहिणी हैं. दो भाई हसन और अली दिल्ली की Jamia Millia Islamia से B.Tech कर रहे हैं. सानिया 2nd Year MBBS Student हैं और सितंबर 2024 में Tehran University में पढ़ाई करने के लिए गई थीं. लेकिन अब Iran-Israel जंग के बाद बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार के Operation Sindhoor के तहत 21 जून वापस लाया गया.

Haryana BJP Emergency Program. बीजेपी ने मनाया संविधान हत्या दिवस. CM Nayab Saini ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बंसीलाल परिवार को लेकर दी सफाई.

More From Author

Iran का ये दावा दुनिया हिला देगा, Trump भी हुए हैरान !

Iran का ये दावा दुनिया हिला देगा, Trump भी हुए हैरान !

Moradabad News: Bhupendra Chaudhary का Congress पर बड़ा वार

Moradabad News: Bhupendra Chaudhary का Congress पर बड़ा वार, खोल दी पोल !

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP