 
                  Monsoon Entry In Haryana. 5 दिन पहले Monsoon की Entry. 9 जिलों में भारी बारिश, बाकि जिलों में पूरी संभावना. 2 दिन का Orange Alert.
Chandigarh : जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे इस बार Haryana में वक्त से पहले ही Monsoon Entry कर चुका है. समय से पहले आए इस मॉनसून ने दक्षिण पश्चिम की ओर से दस्तक दी है. जो तय समय से लगभग पांच दिन पहले आ गया है. अक्सर हरियाणा में 29 जून के आसपास मॉनसून की पहली बारिश देखी जाती है लेकिन इस बार हरियाणावासियों को पांच दिन पहले ही गर्मी से छुटकारा मिल गया है. वैसे आपको बता दें पिछले 25 सालों में ये 14वीं बार हुआ है जब मॉनसून ने वक्त से पहले आकर हरियाणवियों के चेहरे पर मुस्कान खिला दी हो. India Meteorological Department के अनुसार अगले 36 घंटों में Monsoon पूरे राज्य में छा जाएगा और अगले सात दिनों तक लगभग हर जिले में बारिश की संभावना है. लेकिन IMD ने 25-26 जून के लिए orange alert भी जारी किया है.
अब तक कहां-कहां हुई बारिश.?


- Kurukshetra में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 36 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे राज्य का औसत 5.9 मिमी रहा. दिन का औसत Temperature 1.6 डिग्री गिरकर सामान्य से 4.3 डिग्री कम हो गया.
- Yamunanagar में रात भर हुई भारी बारिश के चलते गलियों में दो फीट तक पानी भर गया. गुलाब नगर इलाके में घरों में पानी घुस गया जिसे निकालते हुए लोग नज़र आए.
- Ladwa जो CM Nayab Saini का विधानसभा क्षेत्र है वहां भी जलभराव के चलते सड़कें तालाब में बदल गईं.
- Karnal में सुबह हुई तेज बारिश जबकि सोनीपत-पानीपत में रात भर बारिश होती रही जो बुधवार सुबह भी बौछारों के साथ जारी रही.
- Panchkula और Chandigarh में भी रात भर जमकर मेघा बरसे और सुबह होने के बाद भी बारिश की बौछारों से मौसम सुहाना बना रहा.
- Himachal Pradesh के काला अंब में बादल फटने से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसका असर कुरुक्षेत्र में देखने को मिला.
- Punjab के भी ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से भीषण गर्मी से छुटकारा मिला है पंजाबियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
आपको बता दें इस वक्त Haryana के नौ जिलों में बारिश हो रही है जिनमें रेवाड़ी, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, झज्जर और हिसार शामिल हैं. जींद, झज्जर, गुरुग्राम, पंचकूला समेत ज्यादातर जिलों में काली घटा छाई हुई है. यहां भी बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है.

 
         
         
        