‘’किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा’’
‘’चुन-चुनकर आतंकियों करेंगे खात्मा’’
‘’कश्मीर में शांति बहाली की कोशिश’’
पहलगाम हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को करारी चेतावनी दी है। अमित शाह ने कहा है कि, दुश्मन देश ये जान ले कि, हम आतंकियों को किस भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे,क्योंकि ये मोदी सरकार है, जो दुश्मनों को चुन-चुनकर मारती है
गृहमंत्री ने कहा कि, भारत 90 के दशक से आतंकवाद झेल रहा है,और मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है. और हमारी सरकार इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है।अमित शाह ने कहा कि, दुश्मन देश ये न समझे कि, हमारे लोगों को मारकर वो ये लड़ाई जीत लेंगे। हम एक-एक आतंकी का हिसाब करेंगे,सभी से चुन-चुनकर बदला लेंगे
गृह मंत्री ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया है। चाहे वामपंथी उग्रवादी हों या फिर कश्मीर में पड़ी आतंकियों की छाया। मोदी सरकार ने हर चुनौती का करारा जवाब दिया है। और दुश्मन के खाक में मिला दिया है। शाह ने कहा कि, अगर कोई भी आतंकी निहत्थे लोगों पर कायराना हमला करना अपनी बड़ी जीत समझता है, तो ये समझ ले कि ये मोदी सरकार है जो ऐसे आतंकियों को कड़ा सबक सिखाती है
गृहमंत्री ने कहा कि, भारत के इंच-इंच जमीन से आतंकवाद को उखाड़ने का मोदी सरकार का संकल्प है, और ये होकर रहेगा। जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा, मोदी सरकार की लड़ाई जारी रहेगी। और जिन लोगों ने निर्दोष लोगों को मारा है,उन्हें उनके किये की साज मिलेगी
बता दें कि, पाकिस्तान के आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलमाम में निहत्थे हिंदुओं का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे देश में उबाल है। सारा हिंदुस्तान पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा है। मोदी सरकार ने भी सेना को खुली छूट दे दी है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि,सेना किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमला कर सकती है
More Stories
Cast census: कमंडल वाली BJP की मंडल पालिटिक्स का खेल समझिये..
Pakistan पर गरजने के लिए तैयार है अग्नि-5!
PAHALGAM ATTACK: CHINA-AMERICA बोल रहे PAKISTAN की भाषा