Iran-Israel के बीच Ceasefire बना मजाक, जमकर हो रहे ताबड़तोड़ हमले, Trump की नींद उड़ी

Iran-Israel के बीच Ceasefire बना मजाक, जमकर हो रहे ताबड़तोड़ हमले, Trump की नींद उड़ी

Iran-Israel conflict: फिर शुरू हुआ हमलों का सिलसिला

Iran-Israel News Update

ईरान और इजरायल (Iran-Israel) के बीच घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद ही, मिडिल ईस्ट में फिर से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। ख़बर है कि इजरायल ने तेहरान के पास एक ईरानी रडार साइट पर हवाई हमला कर दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट कर दिया कि ईरान के के हमले का जवाब देना जरूरी है, हमले को टाला नहीं जा सकता।

Iran-Israel के बीच जंग जारी है ?

इजरायल ने ईरान पर किए हालिया हमले को ‘सीमित जवाबी कार्रवाई’ करार दिया है। उसका दावा है कि ये हमला ईरान द्वारा सीजफायर तोड़कर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के जवाब में किया गया। ईरानी मीडिया आउटलेट्स मिजान और शरघ के अनुसार, इजरायल ने उत्तरी ईरान के बाबोलसर शहर पर हमला किया। दूसरी ओर, इजरायली आर्मी रेडियो ने पुष्टि की कि तेहरान के पास एक रडार साइट को निशाना बनाया गया।

Iran-Israel के बीच Ceasefire टूटा, Trump नाराज, हमले जारी !

ट्रंप की नाराजगी

इस घटनाक्रम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी नाराजगी जताई। व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष पर गुस्सा जाहिर किया। ट्रंप ने कहा, “ये दोनों इतने लंबे समय से लड़ रहे हैं कि इन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं।” उन्होंने विशेष रूप से इजरायल की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा, “मैंने साफ कहा था- बम मत गिराओ, अपने पायलटों को वापस बुलाओ।” बावजूद इसके, इजरायल ने हमला किया।

ईरान की कड़ी चेतावनी

ईरान ने इस हमले का जवाब देने की कसम खाई है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने कहा, “हमारा जवाब जल्द और दोगुना विनाशकारी होगा। ये कोई चेतावनी नहीं, बल्कि शुरुआत है।”

मिडिल ईस्ट के हालात चिंताजनक

ईरान और इजरायल के बीच ये ताजा तनाव क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। सीजफायर के टूटने और दोनों पक्षों की आक्रामक बयानबाजी से स्थिति और जटिल हो गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर अब इस बात पर है कि क्या ये तनाव युद्ध में बदल जाएगा या कूटनीतिक प्रयासों से इसे रोका जा सकेगा।

 

More From Author

Vrindavan CorridorProtest: शंखनाद से उठी ब्रजभूमि की पुकार

Trump बेनकाब, Iran-Israel में भीषण War के राउंड 2 की तैयारी!

Trump बेनकाब, Iran-Israel में भीषण War के राउंड 2 की तैयारी!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP