 
                  Haryana CET Exam Big Update. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे हरियाणा के युवा. रजिस्ट्रेशन के लिए वक्त की कमी और रिजर्वेशन को लेकर दायर की याचिका
Chandigarh : हरियाणा में Group C के लिए CET 2025 से पहले मामला Punjab And Haryana High Court पहुंच गया है… 6 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोलने, रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए समय देने और परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की मांग की है. याचिकाकर्ताओं ने Saral Portal की तकनीकी खामियों और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.
याचिका की खास बातें

- याचिकाकर्ता शीतल, निशा और नैन्सी ने बताया कि वे अन्य अनुसूचित जाति (OSC) और पिछड़े वर्ग (BC) से हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नवीनतम आरक्षण सर्टिफिकेट अपलोड करने को कहा था, लेकिन सरल पोर्टल पर सर्टिफिकेट समय पर नहीं बन पाए. मजबूरी में उन्हें जनरल कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करना पड़ा. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि रजिस्ट्रेशन में सुधार का मौका दिया जाए ताकि वे आरक्षण का लाभ ले सकें.
- 6 में से एक याचिकाकर्ता तन्नु ने कहा कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल पर बार-बार OTP देरी से आने के कारण वे रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाईं. याचिका में मांग की गई है कि नए पंजीकरण के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाए ताकि ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकें.
- याचिकाकर्ताओं ने CET के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध किया है. उनका कहना है कि एक से ज्यादा शिफ्टों में परीक्षा होने पर प्रश्नों का स्तर एकसमान नहीं रहता, जिससे नॉर्मलाइजेशन के जरिए अंक समायोजन में निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है. उन्होंने Supreme Court के निर्देशों का हवाला देते हुए मांग की है कि CET का पेपर एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए, जैसा कि मेडिकल साइंस और अन्य परीक्षाओं में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने किया है.
किस आधार पर दायर की गई याचिका?
- याचिकाकर्ताओं ने कहा कि इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 15 दिन का समय दिया गया था जबकि 2022 में एक साल से अधिक समय मिला था.
- सरल पोर्टल की खामियों और OTP देरी ने कई अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने से रोका.
- गलत कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन के कारण कुछ अभ्यर्थी आरक्षण लाभ से वंचित रह गए.
HSSC की स्थिति

HSSC ने CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 मई से शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि 14 जून 2025 थी. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 थी. HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि 14 जून तक 13,48,697 आवेदन प्राप्त हुए थे. हालांकि तकनीकी समस्याओं के कारण कई अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने की शिकायत की थी जिसके बाद सरकार ने 12 जून से 48 घंटे की अतिरिक्त अवधि दी थी.

 
         
         
        