Pahalgam Attack: भारत-पाकिस्तान पर हमला करेगा या नहीं इसे लेकर पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी हुई है। इधर पाकिस्तान की सेना और उसके हुक्मरानों की भी नींद उड़ी हुई है,उन्हें ऐसा लग रहा है कि, भारत अग्नि-5 का इस्तेमाल कर उन्हें तबाह कर सकता है।सवाल ये है कि, अगर भारत ऐसा करता है,तो पाकिस्तान में बर्बादी का क्या मंजर होगा?
हिंदुस्तान से उठ रही बस एक आवाज
22 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास का वो काला दिन है, जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा। पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही है कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,उसकी सात पुश्तें याद रखें। पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सैन्य कार्रवाई का दबाव भारत सरकार पर बढ़ता जा रहा है। भारत ने भी साफ कर दिया है कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस बयान से पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ गई है। जिसके बाद से ही ये कयास तेज हो गए है कि, भारत-पाकिस्तान पर बड़ी सैन्य कार्रवाई (Military ACTION) की तैयारी कर रहा है।
युद्ध को लेकर भारत की क्या है तैयारी?
इसमें दो राय नहीं है कि,पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) भारत के आगे बौनी है, परमाणु बम (NUCLER BOMB) की गीदड़ भभकी देने वाला पाकिस्तान भी ये बात अच्छी तरह जानता है कि, अगर भारत ने जंग (Indo-Pak WAR) का ऐलान कर दिया तो फिर पाकिस्तान का खात्मा तय है, क्योंकि भारत के मिसाइलों की ताकत से टकराने का माद्दा पाकिस्तान में नहीं है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये जान लेना भी आपके लिए जरूरी है
भारत की ये मिसाइल है पाकिस्तान का काल
पाकिस्तान जानता है कि, भारत के पास मौजूद मिसाइलों (MISSILE) में उसका काल छिपा है। भारत की सबसे आधुनिक तकनीक (ADVANCE TECHNOLOGY) से बनी अग्नि-5 (AGNI-V) का नाम सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती। 8000 किलोमीटर तक मार करने वाली भारत की इस हाईटेक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की जद में अमेरिका,यूरोप और एशिया के लगभग आधे देश आते हैं।इस मिसाइल की खासियत की बात करें तो ये परमाणु हथियार ले जा सकती है,और इसे कहीं से भी तैनात करके फौरन दुश्मनों पर दागा जा सकता है। अग्नि-5 MIRV क्षमता से लैस है,जिसके कारण ये एक साथ कई टारगेट पर वार कर सकती है।
ब्रह्मोस से पाक नहीं चीन भी डरता है!
अग्नि पांच के साथ ही ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BRAHMOS) का भी नाम सुनते ही दुश्मनों के होश फाख्ता हो जाते हैं। इस मिसाइल को आकाश,धरती और समुद्र तीनों जगह से दुश्मनों के ठिकानों पर दागा जा सकता है। 500 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल में एक मीटर के अंदर सटीक वार करने और रडार से छिपने की अद्भुत ताकत है।
नाग मिसाइल दुश्मनों के टैंकों का है काल
ब्रह्मोस और अग्नि पांच की तरह भारत की नाग मिसाइल (NAG MISSILE) भी दुश्मनों के टैंकों को जमींदोज करने में माहिर है। एक खास तकनीक से लैस होने के कारण एक बार लॉन्च होने के बाद ये खुद लक्ष्य की पहचान कर उसे नेस्तोनाबूत कर देती है। थर्मल इमेजिंग सीकर का इस्तेमाल करने के कारण ये किसी भी तरह के मौसम(WEATHER) में काम कर सकती है।
पाक के फाइटर जेट के लिए अस्त्र है बुरा सपना
अस्त्र भारत की पहली स्वदेशी मिसाइल है, इसे हवा से हवा में मार करने के लिए बनाया गया है। अगर इसकी मारक क्षमता की बात करें तो ये 100 किलोमीटर तक मार कर सकती है। अस्त्र मिसाइल में खास एडवांस रडार होमिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो कि, लक्ष्य को नष्ट करने की गारंटी देता है। भारत के सुखाई-30, मिराज, और तेजस के लिए अस्त्र आज की शान बन चुका है।
भारत के मिसाइल कॉम्बो से सहमा पाकिस्तान
भारत के मिसाइलों की ताकत को देखते हुए ही पाकिस्तान ने अपने बेहतरीन फाइटर जेट को कराची हार्बर पर तैनात कर दिया है, जिससे भारत की सैन्य कार्रवाई का जवाब दे सके। बता दें कि, पाकिस्तान का कराची हार्बर रणनीतिक तौर पर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। शायद इसलिए पाकिस्तान ने कराची हार्बर की सुरक्षा पर जोर दिया है। दरअसल कराची के पास पाकिस्तानी वायुसेना और नौसेना का अहम स्टेशन है। ऐसे में पाकिस्तान इस जगह की हर हाल में हिफाजत करना चाहता है, इसलिए उसने अपने उन्नत फाइटर जेट को यहां तैनात किया है। यही नहीं भारत का खौफ इस कदर है कि,पाकिस्तान चीन से भी गुहार लगा रहा है।
More Stories
Cast census: कमंडल वाली BJP की मंडल पालिटिक्स का खेल समझिये..
PAHALGAM ATTACK: CHINA-AMERICA बोल रहे PAKISTAN की भाषा
Pakistan के दो टुकड़े होने का countdown शुरू!