Khabrilal Digital

My WordPress Blog

trump-jing ping

PAHALGAM ATTACK: CHINA-AMERICA बोल रहे PAKISTAN की भाषा

गिरगिट को रंग बदलते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, एक देश ऐसा है जिसने रंग बदलने में गिरगिट को भी मात दे दी है। जी हां सही सुना आपने पड़ोसी देश चीन(china) के लिए कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है। कहां तो वो पहलगाम हमले की कड़ी निंदा कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहा था, और कहां अब पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है।अमेरिका भी कुछ ऐसी ही रंग अब दिखाने लगा है।

पहलगाम पर पाकिस्तान के साथ आया चीन!

दरअसल पाकिस्तान के पहलगाम आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच की मांग का चीन ने समर्थन किया है।चीन के एक अखबार ने लिखा है कि,’’पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की पाकिस्तान की मांग का चीन समर्थन करता है, और आशा करता है कि, दोनों देश इस मामले में संयम से काम लेंगे’’।यही नहीं चीनी मीडिया ने ये भी लिखा है कि, सरकार ने कहा है कि, वो पूरे मामले पर बारिकी से नजर बनाए हुए है। यही नहीं चीन के विदेश मंत्री ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि,”एक मज़बूत दोस्त और रणनीतिक भागीदार के रूप में चीन, पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को समझता है और सुरक्षा हितों को बनाए रखने के उसकी कोशिशों का समर्थन करता है.”यहां बता दें कि, पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसहाक डार(Ishaq Dar) से बात करने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी(Wang Yi)  का ऐसा बयान सामने आया है…ये कोई पहला मौका नहीं है, जब चीन ऐसे मामलों में पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है,इससे पहले भी वो कुछ ऐसा ही करता आया है

पहले भी पाक का साथ दे चुका है चीन

जैसा कि,आप जानते हैं कि, पिछले कुछ सालों से चीन और पाकिस्तान(CHINA-PAKISTAN) एक दूसरे के बड़े सहयोगी हैं। हर मोर्चे पर चीन पाकिस्तान को मदद कर रहा है, चाहे सैन्य ताकत बढ़ाने की बात हो, या अर्थव्यवस्था को बचाने की। हां इसके पीछे चीन का मकसद किसी से छिपा नहीं है।यहां ये बात जान लेना जरूरी है कि, एक वक्त था जब चीन के लिए भारत मायने रखता था। लेकिन 1956 में चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री चाउ एन लाई(Chow En Lai) के दौरे के बाद कहानी बदल गई । यही वो साल था जब दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी। इसके बाद तो कहना ही क्या,चीन हर मोर्चे पर पाकिस्तान की मदद करने लगा। उसके हर अच्छे-बुरे कार्मों में उसका हमसाया बनकर खड़ा होने लगा।बात चाहे मुंबई आतंकी हमले की हो, या उरी में हुए कायराना हरकत की,पुलवामा हो या फिर पहलगाम हर नापाक मोर्चे पर चीन पाकिस्तान के सुर में सुर मिलता दिखा।

चीन का आर्थिक गुलाम हो चुका है पाकिस्तान!

चीन जानता है कि,अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया तो पाकिस्तान में उसने जो निवेश कर रखा है,वो बर्बाद हो जाएगा। बता दें कि,चीन की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का पाकिस्तान हिस्सा है। मसलन चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर या चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव का पाकिस्तान अहम हिस्सा है। इस योजना के तहत चीन ने पाकिस्तान में करीब 62 अरब डॉलर का निवेश कर रखा है।इसके अलावा पाकिस्तान की रसातल में जा चुकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चीन लगातार पाकिस्तान को कर्ज भी दे रहा है। चीन की ये मदद अभी भले ही पाकिस्तान को अच्छी लग रही है, लेकिन इसके पीछे चीन का असल मकसद किसी से छिपा नहीं है। लेकिन सवाल उठता है कि, ऐसे में क्या अमेरिका भारत के साथ खड़ा होगा?

युद्ध हुआ तो अमेरिका भी देगा दगा!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप( TRUMP) साफ कह चुके हैं कि, भारत पाकिस्तान अपने स्तर पर इस मसले को सुलझा लेंगे,लेकिन अब अमेरिका की भाषा बदली-बदली नजर आ रही है। आतंकियों पर कार्रवाई करने की बात कहने वाला अमेरिका भारत को संयम बरतने की सलाह दे रहा है।यानि अमेरिका को भी पाकिस्तान ने अपने रंग में ढाल लिया है।