Naina Chautala On BJP Congress. नैना चौटाला के बयानों से उठा सियासी तूफान. कांग्रेस-बीजेपी को घेरा. कहा – जनता को अपनी गलती का एहसास.
Bhiwani : जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नैना चौटाला ने सोमवार को भिवानी में कुछ ऐसे सुलगते बयान दिए जिन्होने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. उनके बयानों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को आज एक साथ जनता के कटघरे में खड़ा कर दिया तो वहीं जजपा के लिए सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश की है. दरअसल भिवानी जिले के धनाना गांव में एक सदस्यता अभियान के दौरान नैना चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा… उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने किसान आंदोलन का सहारा लेकर उनके बेटे दुष्यंत चौटाला को हराने की कोशिश की, लेकिन इस चक्कर में वो खुद हार गई और भाजपा को फायदा पहुंचा दिया.
जेजेपी का पुनर्गठन और सदस्यता अभियान

2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद जेजेपी अब संगठन को मजबूत करने में जुटी है… 15 जून से 15 जुलाई 2025 तक चल रहे सदस्यता अभियान के तहत नैना चौटाला धनाना गांव पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं को पार्टी में शामिल करवाया और पार्टी विस्तार का काम किया.
कांग्रेस पर साजिश का आरोप
भिवानी में Naina Chautala ने कहा कि कांग्रेस ने किसान आंदोलन का इस्तेमाल Dushyant Chautala को रोकने के लिए किया था जिस वजह से उनकी पार्टी को भारी विरोध झेलना पड़ा. चौटाला ने दावा किया कि कांग्रेस को हरियाणा में 25 सीटें जीतने का भ्रम था लेकिन उनकी रणनीति उलटी पड़ गई और कई सीटें भाजपा की झोली में चली गईं. नतीजा ये हुआ कि “कांग्रेस का भट्ठा बैठ गया”.
भाजपा पर भी गंभीर आरोप
कांग्रेस के बाद जेजेपी नेता ने भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान टोल प्लाजा पर हुए धरनों का फायदा भाजपा ने उठाया. जहां-जहां किसान धरने पर बैठे थे वहां भाजपा ने जीत हासिल की. नैना चौटाला ने इसे भाजपा की अंदरूनी साजिश करार दिया. उन्होंने दावा किया कि अब जनता को अपनी गलती का एहसास हो रहा है और लोग ये कहने लगे हैं कि दुष्यंत ही सही है… कई लोग जेजेपी से दोबारा जुड़ रहे हैं.
हरियाणा सरकार पर तीखा प्रहार

नैना चौटाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है… युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से हटा दिया गया है और अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं, ना व्यापारी और ना ही किसानों की स्थिति ठीक है. चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं कि हरियाणा किस दिशा में जा रहा है.
जेजेपी का उज्जवल भविष्य
नैना चौटाला ने दावा किया कि दुष्यंत चौटाला का जन समर्थन फिर से बढ़ रहा है… उन्होंने कहा कि जेजेपी अब जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत कर रही है और आने वाले समय में पार्टी फिर से उभरेगी. अब देखने वाली बात ये होगी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश और नैना चौटाला के ये दावे जेजेपी के लिए कितना बदलाव ला पाते हैं.
