Fire In Punjab Haryana HC. सोमवार सुबह हाईकोर्ट में लगी भीषण आग. कुछ हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक. आग के कारणों का अभी पता नहीं.
Chandigarh : 23 जून की सुबह करीब पांच बजे Punjab And Haryana High Court में अचानक भीषण आग लग गई जिससे लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 में भारी नुकसान हुआ है. सुबह तड़के लगी आग में मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अनुसार इस अग्निकांड में करीबन 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
कब और कैसे लगी आग?

- आग सुबह 4:45 बजे लेडीज बार रूम में शुरू हुई… बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे.
- फायर ब्रिगेड ने सुबह 5:15 बजे तक आग पर काबू पाया जिससे मुख्य कोर्ट रूम तक आग को फैलने से रोका गया.
- भीषण आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जल गए जबकि मुख्य बार रूम को आंशिक क्षति पहुंची.
आग का कारण क्या थे?
- आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
- सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
बार एसोसिएशन ने क्या कहा?

- बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला ने बताया कि समय पर कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया वरना आग मुख्य कोर्ट रूम तक पहुंच सकती थी.
- बार एसोसिएशन ने क्षतिग्रस्त क्षेत्रों की मरम्मत के लिए कदम उठाने और वित्तीय सहयोग की अपील की है. दान राशि बार एसोसिएशन के अकाउंट्स ऑफिस में जमा की जा सकती है.
- गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और प्रशासन आग के कारणों की जांच में जुटा है.
- बार एसोसिएशन और प्रशासन मिलकर नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण के लिए काम कर रहे हैं.
आपको बता दें ये घटना हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की कमियों को उजागर करती है जिस पर तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत है वर्ना भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
