Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय़ सेना तैयार है. सूत्रों की मानें तो, भारत किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, और पाकिस्तान की जमीं से आतंकियों का खात्मा कर एक और बांग्लादेश बना सकता है। भारत के इस एक्शन से घबराया पाक परमाणु बम की बार-बार धमकी दे रहा है। हालांकि भारत के कूटनीतिक कदम से ही उसकी हालत पतली होने लगी है।
खाने को नहीं हैं दाने,अम्मा चली भुनाने। पाकिस्तान (Pakistan) के ऊपर ये कहावत एकदम सटीक बैठती है। कहां तो पाकिस्तान की जनता भूखों मर रही है, दाने-दाने को मोहताज है, आधी आबादी को दो वक्त की रोटी मयस्सर नहीं है,बिजली, पानी सब नदारद है।
अर्थव्यवस्था (ECONOMY) की गाड़ी पटरी से उतरकर पाताल में धंस गई है। बावजूद इसके पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हो रही है। एक बार फिर दो टुकड़े होने के मुहाने पर खड़ा पाकिस्तान, अपने आतंकियों की नापाक कार्रवाई पर शर्मिंदा होने के बजाए भारत की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े कर रहा है। जंग होने पर उसे परमाणु बम (Nuclear Bomb) की गीदड़ भभकी दे रहा है। पाकिस्तान को शायद मालूम नहीं कि, ये आज का भारत (India) है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है, और जहां तक जंग की बात है तो पाकिस्तान की इतनी औकात नहीं है कि, वो भारत का मुकाबला कर सके। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये जानना भी आपके लिए बेहद जरूरी है।
भारत के मुकाबले कहीं खड़ा नहीं होता पाक!
गौरतलब है कि, भारत और पाकिस्तान की सेना का कोई मुकाबला नहीं है, सबसे पहले अगर रक्षा बजट (Defence Budget) की बात करें तो इस साल भारत अपने रक्षा बजट पर सालाना 75 अरब डॉलर (75 billion dollars) खर्च कर रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है, और पाकिस्तान और चीन की हरकत को देखते हुए इसे और बढ़ाने की तैयारी है। भारतीय सेना (India Army) की ओर अगर नजर डाले तो हिंदुस्तान के पास 14 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक (Indian Soldier) हैं, इसके साथ ही रिजर्व सैनिकों की भी काफी बड़ी तादात है, वहीं पाकिस्तान के पास हमारे मुकाबले आधे सैनिक हैं। यही नहीं पाकिस्तान का रक्षा बजट भी हमसे बहुत कम है।
भारत की मजबूत वायु सेना
भारत केवल थल सेना में ही नहीं एयरफोर्स (Indian Airforce) में भी पाकिस्तान पर भारी है। अगर एयरफोर्स की बात करें तो भारत के पास 500 (FIVE HUNDRED Fighter Jet) से अधिक लड़ाकू विमान (Fighter Jet) हैं, जिसमें राफेल (Rafael)) और सुखोई-30 (Sukhoi-30 MKI) जैसे उम्दा फाइटर जेट शामिल हैं, जिनका नाम सुनते ही दुश्मनों का कलेजा कांपने लगता है। फाइटर जेट के साथ ही भारत के पास अच्छी संख्या में हमलावर हेलीकॉप्टर (HELICOPTER) भी हैं,जो दुश्मन के घर में घुसकर किसी भी नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए काफी हैं।
वहीं, अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान के पास 300 से ज्यादा फाइटर जेट हैं। जिसमें अमेरिका निर्मित एफ-16, (F-16 Fighter Jet) चीन के सहयोग से बने JF-17, J-10 जैसे विमान शामिल हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि, अमेरिका (AMERICA) पाकिस्तान से पहले ही कह चुका है कि, उसके दिए फाइटर जेट का इस्तेमाल पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं कर सकता है, लिहाजा पाकिस्तान के लिए ये चिंता का सबब है। वहीं अगर पाकिस्तान के हमलावर हेलीकॉप्टर की बात करें तो उनके पास केवल इसकी संख्या केवल 50 है।
समुद्र में भी भारत है पाकिस्तान पर भारी
चीन (CHINA) की मदद से समुद्र में अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा पाकिस्तान अभी भी भारत से बहुत पीछे है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, हिंदुस्तान के पास 293 युद्धपोत (WARSHIP) है, जबकि हमारे पड़ोसी पाकिस्तान के पास केवल 121 हैं।
वहीं, अगर विमान वाहक पोत की बात करें तो भारत के पास आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत जैसे दो महाशक्तिशाली विमान वाहकपोत हैं। जबकि पाकिस्तान के पास इनकी संख्या शून्य है। यानि उसके पास कोई विमान वाहक पोत नहीं है। जहां तक पनडुब्बियों की बात है तो भारत के पास 18 डीजल और 1 परमाणु संचालित पनडुब्बी (INS अरिहंत) है, वहीं हमारे मुकाबले पाकिस्तान के पास केवल 5 डीजल संचालित पनडुब्बियां हैं।
विध्वंसक और फ्रिगेट्स में भी भारत पाकिस्तान से कही आगे है, हिंदुस्तान के पास जहां 11 विध्वंसक और 12 फ्रिगेट है, वहीं पाकिस्तान के पास कोई विध्वसंक नहीं है। हालांकि उसके पार नौ फ्रिगेट जरूर हैं।
More Stories
Cast census: कमंडल वाली BJP की मंडल पालिटिक्स का खेल समझिये..
Pakistan पर गरजने के लिए तैयार है अग्नि-5!
PAHALGAM ATTACK: CHINA-AMERICA बोल रहे PAKISTAN की भाषा