 
                  Haryana BJP Reminds Emergency. कांग्रेस को घेरने की हरियाणा भाजपा की बड़ी तैयारी… प्रदेश को आपातकाल की याद दिलाएगी BJP. 50वीं बरसी पर बड़ा अभियान
Chandigarh : भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई 25 जून को Emergency की 50वीं बरसी पर राज्यभर में व्यापक अभियान चलाएगी… अभियान के तहत पार्टी हर जिले में कार्यक्रम आयोजित कर 1975 में लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय को जन-जन तक पहुंचाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूरी कैबिनेट और संगठन के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटियां तय कर दी गई हैं.
अभियान का मकसद क्या है?

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया के मुताबिक 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था, जिसने लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया. उस समय जनसंघ, जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जेपी आंदोलन के तहत इसका पुरजोर विरोध किया था. अब भाजपा इस ऐतिहासिक घटना की 50वीं वर्षगांठ को इस तरह मनाएगी कि नई पीढ़ी उस दौर के हालात और लोकतंत्र पर हुए हमले को समझ सके. इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आपातकाल की स्मृतियां और उसका प्रभाव लोगों तक पहुंचे.
किस नेता की कहां लगेगी ड्यूटी?
- करनाल – CM Nayab Saini भारत भूषण जुयाल के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- पंचकूला – प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रहेंगे.
- फरीदाबाद – केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ दीपक मंगला हिस्सा लेंगे.
- गुरुग्राम – केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ गार्गी कक्कड़ मौजूद रहेंगी.
- हांसी – राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के साथ सुनीता दांगी कार्यक्रम में शामिल होंगी.
27 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन
भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से हरियाणा के 27 जिलों में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें 5 नए जिले—हांसी, बल्लभगढ़, गोहाना, डबवाली और गुरुग्राम ग्रामीण शामिल हैं. हर जिले में वरिष्ठ नेताओं और सहवक्ताओं की जोड़ियां बनाई गई हैं जो आपातकाल के दौरान लोकतंत्र पर हुए अत्याचारों को जनता के सामने लाएंगे.
प्रदेशाध्यक्ष की अहम भूमिका

हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने इस अभियान के लिए जिला स्तर पर वक्ताओं की नियुक्ति की है. उन्होंने खुद पंचकूला में कार्यक्रम की कमान संभालने की जिम्मेदारी ली है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर इस अभियान की जानकारी साझा की जा रही है… एक पोस्ट में कहा गया कि भाजपा हरियाणा में आपातकाल की 50वीं बरसी को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि युवा पीढ़ी लोकतंत्र के महत्व को समझ सके.

 
         
         
        