 
                  Firozabad News: युवक की मौत हादसा या साज़िश ?
Firozabad News Update
Firozabad News : फिरोज़ाबाद में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, ये पूरी घटना बरी के नगला चौराहा से जुड़ी हुई है, ख़बर है कि बरी के नगला चौराहा के ओवरब्रिज से मोहम्मद आमिर नाम का एक युवक गिर गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 25 वर्षीय मोहम्मद आमिर कश्मीरी गेट इलाके का रहने वाला था ।
इलेक्ट्रिशियन था मोहम्मद आमिर
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आमिर पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और अपने पिता के साथ रहता था। उसकी तीन बहनें हैं। घटना के समय आमिर किसी काम से ओवरब्रिज पार कर रहा था, तभी अचानक वो नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की खबर मिलते ही आमिर के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये हादसा था या इसके पीछे कोई अन्य कारण। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

ओवरब्रिज पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
ये घटना सड़क सुरक्षा और ओवरब्रिज पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

 
         
         
         
        