Iran का दावा vs Donald Trump का दावा, कौन सच्चा, कौन झूठा ?
Trump on Iran-America Conflict
ईरान-इजरायल युद्ध से मिडिल ईस्ट में भारी तनाव है, दरअसल अमेरिका द्वारा ईरान की तीन परमाणु साइट्स पर किए गए हवाई हमलों के बाद, ईरान ने पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने स्पष्ट किया कि देश की न्यूक्लियर साइट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही, रेडिएशन लीक की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति Trump के उन दावों पर सवाल खड़े हो गए,जो उन्होंने ईरान को लेकर किए थे, ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान का प्रमुख परमाणु केंद्र फोर्डो तबाह हो गया है, लेकिन ईरान ने ट्रंप के इस दावे को एक तरीके से खारिज सा कर दिया है, इन हालात में ये सवाल भी गहरा गया है कि क्या ट्रंप झूठ बोल रहे हैं ?
हमलों के बावजूद अटल है ईरान का परमाणु कार्यक्रम
ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को अमेरिकी हवाई हमलों के बाद AEOI ने सुरक्षा जांच की और पुष्टि कर दी कि फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों पर रेडिएशन का कोई खतरा नहीं है। संगठन ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम, जिसे उसने ‘राष्ट्रीय उद्योग’ का दर्जा दिया है, इन हमलों से प्रभावित नहीं होगा और निर्बाध रूप से जारी रहेगा।

अमेरिकी हमले को बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
AEOI ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार देते हुए कड़ी निंदा की है। संस्था ने घोषणा की कि वो अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही, ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन हमलों की निंदा करने और शांतिपूर्ण परमाणु विकास के उसके अधिकार का समर्थन करने की अपील की है।
![]()
Trump का दावा: फोर्डो सेंटर तबाह
अमेरिका ने रविवार सुबह भारतीय समयानुसार ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स—फोर्डो, नतांज और इस्फहान—पर हमले किए। इन हमलों में अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया, जो उसकी वायुसेना के सबसे उन्नत स्ट्रेटेजिक हथियारों में से एक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को ‘बेहद सफल’ बताते हुए दावा किया कि फोर्डो सेंटर, जिसे ईरान के परमाणु कार्यक्रम का केंद्र माना जाता है, पूरी तरह नष्ट हो चुका है।

ईरान: परमाणु कार्यक्रम रुकेगा नहीं
ईरान ने अमेरिका के तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी परमाणु सुविधाएं सुरक्षित हैं और उसका परमाणु कार्यक्रम किसी भी बाहरी दबाव के बावजूद रुकेगा नहीं। AEOI ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुटता दिखाने और शांतिपूर्ण परमाणु विकास के लिए ईरान के अधिकारों का समर्थन करने का आह्वान किया है।
