 
                                                      
                                                Medicines Sample Failed: आप भी खाते हैं BP, बुखार और पेन किलर्स तो सावधान! (सांकेतिक तस्वीर)
Himachal Medicines: हिमाचल की 47 दवाएं NSQ लिस्ट में…देशभर में 186 सैंपल्स फेल, अब होने वाला है बड़ा एक्शन!
रिपोर्टर: आदित्य श्रीवास्तव, शिमला
Himachal Medicines: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र बड्डी, काला अम्ब, पांवटा साहिब और सोलन में बनी 47 दवाओं के बैचेज को राज्य और केंद्रीय दवा नियामक प्राधिकरणों ने Not of Standard Quality (NSQ) घोषित किया है। ये सभी बैच्स CDSCO की हालिया राष्ट्रीय चेतावनी में शामिल 186 NSQ सैंपल्स का हिस्सा हैं। आसान शब्दों में कहें तो इन सारी दवाइयों के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। सैंपल फेल हो गए हैं।
जिन दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। उनमें लोकप्रिय दवाइयाँ जैसे ब्लड प्रेशर के लिए Telmisartan और एसिड रिफ्लक्स हेतु Rabeprazole Sodium….साथ ही Ofloxacin, Amoxycillin + Potassium Clavulanate जैसे एंटीबायोटिक्स, विटामिन सप्लीमेंट्स…….दर्द, जी मचलाना, थकान- बुखार के लिए Aceclofenac + Paracetamol, Folic acid syrup, Cefixime powder, और Itraconazole–Ofloxacin cream, Ornidazole & Clobetasol Propionate cream जैसी टॉपिकल क्रीम्स भी शामिल हैं। यानी जिन प्रमुख दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उनका इस्तेमाल एसिडिटी, बुखार, पेट के अल्सर, हार्ट, हाई बीपी, सूजन और आर्थराइटिस जैसी बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन दवाइयों के सैंपल का फेल होना लोगों के सेहत को ध्यान में रखते हुए बेहद चिंताजनक है।

Himachal Medicines: नियमित मार्केट सर्विलांस के दौरान दवाइयों के सैंपल लिए गए थे। 47 सैंपल्स में निर्माण दोष पाए गया…जैसे कि सक्रिय सामग्री की कमी, गलत लेबलिंग, अनुपयुक्त pH, विघटन जांच (disintegration test) में विफलता — साथ ही इंजेक्शन्स और कफ सिरप में भी ये समस्याएँ सामने आईं।
ये सभी दवाइयाँ सामान्यतः एसिडिटी, बुखार, अल्सर, गठिया, मस्कुलोस्केलेटल समस्या, एसिड रिफ्लक्स और उच्च रक्तचाप जैसी आम बीमारियों के लिए उपयोग की जाती हैं। इनकी कम गुणवत्ता से मरीजों के इलाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर के मुताबिक जून महीने में ड्रग अलर्ट में सोलन जिले की 33, सिरमौर की 9 और ऊना जिले की 3 दवा कंपनियाें के सैंपल फेल हुए हैं। बता दें कि CDSCO हर महीने ड्रग अलर्ट जारी करता है। लेकिन राज्य सरकार और ड्रग कंट्रोलर डिपार्टमेंट के तमाम दावों के बावजूद सैंपल बार बार फेल हो रहे है। ये सीधे सीधे मरीजों की जान से खिलवाड़ है।
राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने कहा है कि NSQ सूची में शामिल सभी बैचों को तुरंत बाजार से वापस लिया जाएगा, और उन कंपनियों का “रिस्क-आधारित निरीक्षण” किया जाएगा जिनके बैच बार-बार फेल हो चुके हैं, ताकि दोषों की जड़ तक पहुँचकर उन्हें सुधारा जा सके।
ये खबर भी पढ़ें- सोलन में मां शूलिनी के मेले की बड़ी धूम
Solan Shoolini Mela 2025: सोलन में मां शूलिनी के मेले की धूम…CM सुक्खू ने की शुरुआत

 
         
         
         
         
         
        